जबलपुर बरगी बांध की नहर में कार के अंदर मिली लापता इंजीनियर की लाश, 6 माह पहले हुई थी पत्नी की मौत

जबलपुर बरगी बांध की नहर में कार के अंदर मिली लापता इंजीनियर की लाश, 6 माह पहले हुई थी पत्नी की मौत

प्रेषित समय :18:05:00 PM / Thu, May 26th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सरस्वति कालोनी में रहने वाले इंजीनियर मयंक चौकसे की लाश आज मंगेली स्थित बरगी बांध की नहर में मिली, मयंक 14 मई को घर से निकला इसके बाद नहीं लौटा, जिससे परिजन भी चितिंत रहे. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया, जिसमें मयंक पिछली सीट में मृत पड़ा रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस के अनुसार सरस्वति कालोनी अधारताल निवासी  मयंक चौक से उम्र 33 वर्ष पेशे से इंजीनियर रहा, मयंक की पत्नी की 6 माह पहले मौत हो गई, इसके बाद से मयंक गुमसुम सा रहता था, 14 मई को मयंक घर में परिजनों से कहकर निकला था कि अब लौटकर नहीं आए, देर रात तक घर न पहुंचने से परिजन घबरा गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन मयंक का कहीं पता नहीं चल सका, दूसरे दिन 15 मई को परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को मयंक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर लिया था, वहीं दूसरी ओर परिजन भी अपने स्तर पर मयंक की तलाश में जुटे रहे, आज सुबह मंगेली नहर में कुछ लोगों ने कार देखी तो पुलिस को खबर दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया तो देखा कि कार की पिछली सीट पर एक युवक मृत हालत में मिला, कार के कांच चारों ओर से बंद रहे. पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर जानकारी ली तो वाहन सरस्वति कालोनी अधारताल निवासी मयंक चौकसे के नाम पर है, इसके बाद बरगी पुलिस ने अधारताल थाना से संपर्क किया तो बताया कि मयंक चौकसे 15 मई से लापता है, खबर मिलते ही परिजन पहुंच गए, जिन्होने शव की पहचान मयंक के रुप में की, मयंक का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा, जिन्होने पूछताछ में बताया कि करीब 6 माह पहले पत्नी की मौत हो गई थी, इसके बाद से मयंक गुमसुम सा हो गया था, वहीं पुलिस का कहना है कि सड़क से नहर दूर है कार को नहर की ओर ले जाने का कोई कारण नहीं है, संभवत:  मयंक ने नहर को कार में उतार दिया होगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में चरित्र संदेह पर पत्नी की नृशंस हत्या, हंसिया लेकर लाश के पास बैठा रहा पति

जबलपुर में रिजर्वेशन की प्रक्रिया पूर्ण: शहर में ओबीसी के लिए वार्ड नंबर 51 हुआ रिजर्व, यह है आरक्षण की सूची

जबलपुर में फिर सक्रिय हुए चेन स्नेचर, मार्निंग वॉक पर निकली वृद्धा के साथ लूट

जबलपुर-अंबिकापुर सहित पमरे से संचालित चार जोड़ी ट्रेने 24 जून तक रहेंगी रद्द

जबलपुर में हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस आरक्षक की मंडला में हुई सड़क दुर्घटना में मौत

Leave a Reply