प्रदोष व्रत करने से भाग्योदय भी हो सकता

प्रदोष व्रत करने से भाग्योदय भी हो सकता

प्रेषित समय :18:58:02 PM / Thu, May 26th, 2022

 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है. ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. इस बार 27 मई, शुक्रवार को प्रदोष व्रत है. इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…

*ऐसे करें व्रत व पूजा
 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं.*
 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं.*
 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें.*
 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं. आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं.*
 *- भगवान शिवजी  की आरती करें. भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें.उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें.*
 ये उपाय करें
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें. पानी में आंकड़े के फूल जरूर मिलाएं. आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं . ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुरु प्रदोष व्रत शत्रुओं के विनाश के लिये किया जाता

गणगौर पूजन: शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और तीज का महत्व

मास अनुसार देवपूजन

जानकी जयंती पर अभिषेक पूजन कर मांगेंगी पति की लंबी उम्र

Leave a Reply