पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फैन फॉलोइंग अब भी कम नहीं हुई है. शुक्रवार को उनके तीन फैन 100 किमी भैंस की सवारी कर पटना पहुंचे. उन्होंने अपनी यात्रा समस्तीपुर के पूसा से आरंभ की थी. इनमें एक महज डेढ़ फीट का सुरेश भी हैं. उन्होंने अपने चेहरे पर लालू-राबड़ी जिंदाबाद और सीने पर सीबीआई मुर्दाबाद लिख रखा है. तीनों ने शरीर पर हरा रंग लगा रखा है और राजद जिंदाबाद के नारे लिख रखे हैं.
दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव के चाहने वाले लाखों लोग हैं. उनके फैंस अलग-अलग अंदाज में लालू यादव को खुश करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही फैन शुक्रवार को राबड़ी आवास के बाहर पहुंचा. साथ ही साथ सुरेश ने भैंस के शरीर को भी हरे रंग से रंग रखा था.
भैंस पर चढ़कर पहुंचे पटना
बुधवार की रात लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचे. तभी से ही उनके फैंस का तांता लगा हुआ है. उनके फैंस को जैसे ही जानकारी मिली कि उनके नेता लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचे है. सभी दिन रात देखे बिना राबड़ी आवास के बाहर लाइन लगा रहे हैं. ऐसे में महुआ निवासी नटवरलाल, सुरेश कुमार, मुनिलाल राय खलीफा तीनों समस्तीपुर के पूसा में निजी नौकरी करते हैं. जैसे उन्हें पता चला कि लालू यादव पटना पहुंचे है, तो ये तीनों भैंस पर ही बैठ कर पटना पहुंच गए.
मैं अपने भगवान से मिलने आया हूं
लालू के खास फैन सुरेश कुमार कहते हैं, लालू यादव भगवान है और मैं अपने भगवान से मिलने आया हूं. लालू यादव से मिलूंगा और मैं अपने पूरे शरीर पर उनका नाम लिखा रखा हूं. देख कर वो खुश हो जाएंगे. वहीं दूसरे फैन मुनिलाल राय खलीफा भी अपने पूरे शरीर पर लालू यादव जिंदाबाद लिखवा रखा था. मुनिलाल भी कहते हैं, सालों से लालू जी मेरे लिए भगवान है. हम लोग के लिए बहुत कुछ किए है. लालू यादव से आज मिलने के लिए बहुत उत्सुक हूं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लालू के राज में नौकरी पाने वाले 12 रेल कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, कई अफसरों की भी जांच
लालू यादव ने जिनकी रेलवे में लगवाई नौकरी, अब उनकी हो रही खोज, पमरे में भी दर्जनों भर्तियां हुईं
सीबीआई ने मारा लालू प्रसाद यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापा, राबड़ी आवास पर भी रेड
लालू यादव का रांची सीबीआई कोर्ट से रिहाई आदेश जारी, बिहार में गरमाई सियासत
Leave a Reply