सागर. मध्य प्रदेश के सागर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मिलने वाले लाभ के लालच में एनएसयूआई का राष्ट्रीय समन्वयक और पहले से ही लव मैरिज कर चुका नैतिक चौधरी दोबारा शादी करते पकड़ा गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज भी कसा है. घटना सागर के बालाजी मंदिर परिसर में घटी. यहां 135 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ.
जानकारी के अनुसार एनएसयूआई का राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ चाहता था. इसके लिए उसने योजना बनाई और पत्नी को लेकर दोबारा शादी करने विवाह समारोह में पहुंच गया. जब वह पंडाल में बैठा था तो किसी ने उसे देख लिया और आयोजकों को इसकी सूचना दी. आयोजकों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और नैतिक को हिरासत में लिया.
पुलिस उसे पंडाल से सीधे थाने ले गई. बताया जाता है कि नैतिक ने नैतिक ने दो हफ्ते पहले ही धूमधाम से शादी की थी. पुलिस जब उसे पकड़कर ले जा रही थी तो पत्नी ने भी उसके पीछे दौड़ लगा दी. पत्नी ने कहा कि उसने पति को पहले ही ऐसा करने से मना किया था. पुलिस अब नैतिक से विस्तार से पूछताछ करेगी.
इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर कहा कि यह श्रीमान एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक हैं. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए दूसरी बार विवाह रचाने चले थे. खबर है कि पुलिस ने दबोच लिया है. क्या कहते हैं कमलनाथ जी!
आईएमडी का एलर्ट: एमपी, यूपी सहित इन राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना, ऐसा रहेगा मौसम
एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान राजधानी भोपाल में ठेला लेकर निकले खिलौना लेने..!
एमपी के खंडवा में साधु के साथ बर्बरता, बाल काटकर की मारपीट, एक आरोपी हिरासत में
Leave a Reply