इस्लामाबाद. पाकिस्तान में किसी भी पार्टी की सरकार हो या कोई भी प्रधानमंत्री बने कश्मीर के नाम पर अपने देश की जनता को बरगलाना उनका शगल बन चुका है. इसी के तहत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. उन्होंने भारत से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को बहाल करने का आह्वान किया.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि एशिया में स्थायी शांति के लिए भारत को जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त 2019 के पहले वाली स्थिति बहाल करनी चाहिए और आर्टिकल 370 को लेकर अपने फैसले का पलट देना चाहिए, ताकि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सके.
रिपोर्ट के अनुसार पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि एशिया में शांति के प्रसार के लिए, 5 अगस्त, 2019 के एकतरफा और अवैध फैसले को रद्द करना भारत की जिम्मेदारी है, ताकि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को बातचीत से सुलझाया जा सके. शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में कहा कि हम क्यों चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढिय़ां भुगतें. आइए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरियों की अपेक्षाओं के अनुरूप मुद्दे को सुलझाएं, ताकि हम सीमा के दोनों ओर गरीबी को समाप्त कर सकें.
इस साल अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की नेशनल असेंबली में अपने उद्घाटन भाषण में भी शहबाज शरीफ ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था. गौरतलब है कि नई दिल्ली ने 5 अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करके जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था. इस फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव और बढ़ गया. भारत के इस कदम के बाद इस्लामाबाद ने राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड कर दिया. हालांकि भारत ने बार-बार अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करना उसका आंतरिक मामला है.
शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान को दिवालिया होने से बचाने के लिए ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी करना उनकी सरकार मजबूरी थी. पाकिस्तान ने 26 मई को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने पूर्ववर्ती इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हमने लोगों की मांग पर एक भ्रष्ट सरकार बदली. शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की आवाम के नाम अपने संबोधन में 28 अरब रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तानी महिला जासूस के हनीट्रैप का शिकार हुआ सेना का जवान, व्हाट्सएप से भेजे गोपनीय दस्तावेज
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में खुलासा: पाकिस्तान के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही कर सकता है भारत
पाकिस्तान की नई सरकार ने नवाज शरीफ के वतन वापसी का रास्ता किया साफ, जारी किया पासपोर्ट
केंद्र सरकार की बड़ी कार्यवाही: ब्लॉक किए 16 भारतीय एवं पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल
पाकिस्तान: कराची यूनिवर्सिटी में हुआ विस्फोट, दो चीनी नागरिकों समेत 4 की मौत, कई लोग घायल
Leave a Reply