केंद्र सरकार की बड़ी कार्यवाही: ब्लॉक किए 16 भारतीय एवं पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल

केंद्र सरकार की बड़ी कार्यवाही: ब्लॉक किए 16 भारतीय एवं पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल

प्रेषित समय :19:59:22 PM / Mon, Apr 25th, 2022

नई दिल्ली. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 16 भारतीय और पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इन चैनलों को ब्लॉक कर दिया है.

जिन यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई हुई है, उनमें 10 भारतीय चैनल हैं और 6 पाकिस्तान बेस्ड चैनल हैं. इन चैनलों को आईटी रूल्स 2021 के तहत ब्लॉक किया गया है. ये यूट्यूब चैनल भारत में दहशत पैदा करने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी, असत्यापित जानकारी परोस रहे थे. जिन चैनलों को ब्लॉक किया गया है, उनके दर्शकों की संख्या 68 करोड़ से ज्यादा थी.

दरअसल भारत के कुछ यूट्यूब चैनलों द्वारा जो कंटेंट परोसा गया, वह एक समुदाय को आतंकवादी के रूप में दिखाता है और विभिन्न धार्मिक समुदायों के सदस्यों के बीच नफरत को उकसाता है. इस तरह का कंटेंट सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकता है और पब्लिक सिस्टम को बिगाड़ सकता है.

कई ऐसे यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया गया, जो दहशत पैदा कर रहे थे और असत्यापित समाचार और वीडियो प्रकाशित कर रहे थे. उदाहरण के लिए कई यूट्यूब चैनलों द्वारा कोविड-19 के कारण पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा से संबंधित झूठे दावे किए गए थे. इनमें प्रवासी श्रमिकों को खतरा बताया गया था और कुछ धार्मिक समुदायों के लिए खतरों के आरोप लगाते हुए मनगढ़ंत दावे किए गए थे. जांच में पाया गया कि ऐसी सामग्री देश में सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक है.

वहीं पाकिस्तान बेस्ड यूट्यूब चैनल भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर और यूक्रेन को लेकर मनगढ़ंत समाचार प्रकाशित कर रहे थे. जिसका इस्तेमाल से देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत की संप्रभुता और अखंडता और विदेशी राज्यों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों को नुकसान पहुंचाया जा सकता था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केंद्र सरकार को SC का झटका, दिल्ली के सरोजिनी नगर में 200 झुग्गियों को हटाने पर लगाई रोक

आईपीएल नो-बॉल विवाद: पंत-शार्दुल पर लगा जुर्माना, दिल्ली के सहायक कोच को किया बैन

आईपीएल नो-बॉल विवाद: पंत-शार्दुल पर लगा जुर्माना, दिल्ली के सहायक कोच को किया बैन

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हराया, पंत ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल

आईपीएल: राजस्थान ने आखिरी 5 ओवर्स में ठोंके 67 रन, दिल्ली के सामने 223 का टारगेट, बटलर ने जड़ा तूफानी शतक

Leave a Reply