सोशल मीडिया के माध्यम से सकारात्मक विचारों को जनता का बीच ले जाए - सांसद राकेश सिंह

सोशल मीडिया के माध्यम से सकारात्मक विचारों को जनता का बीच ले जाए - सांसद राकेश सिंह

प्रेषित समय :19:41:58 PM / Sat, May 28th, 2022

जबलपुर. भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति, सरकार की योजनाओ और सकारात्मक विचारों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच ले जाने का दायित्व सोशल मीडिया विभाग के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं का है, यह बात पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साँसद श्री राकेश सिंह ने भाजपा सोशल मीडिया विभाग के जिला प्रशिक्षण वर्ग में रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय में कही.

साँसद श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा सोशल मीडिया वर्तमान समय में अपनी बात अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है और हमें देश विरोधी ताकतों को जवाब देने के लिए सोशल मीडिया को एक सशक्त हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए. आज के दौर में सोशल मीडिया ही एक ऐसा अस्त्र है जिसके द्वारा देश विरोधी मानसिकता वाले लोगों को परास्त किया जा सकता है.

श्री सिंह ने सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं से कहा कि देश में भ्रम और झूठ के आधार पर अराजकता फैलाने और देश विरोधी प्रचार करने वालों को मुंह तोड़ जवाब देना है और इसके लिए भी अपनी बात सोशल मीडिया की माध्यम से रखनी चाहिए. उन्होंने कहा हमारी सरकार ने सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं हैं और इतने विकास कार्य किए हैं जितनी आजतक किसी भी सरकार ने नहीं किए हैं. हमारे पास बताने के लिए अनेक उपलब्धियां हैं. जिसके आधार पर हम सोशल मीडिया में अपना पक्ष रखें. 

प्रशिक्षण वर्ग को सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सह संयोजक एवँ संभाग प्रभारी सुयश त्यागी, प्रदेश सह संयोजक पवन दुबे, शिशिर बड़कुल ने भी संबोधित करते हुए सोशल मीडिया के उपयोग के विषय मे जानकारी दी और ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यु ट्यूब आदि के टूल्स, कंटेन्ट का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए इस विषय मे बताया. कार्यक्रम का संचालन नगर जिला संयोजक अमन शर्मा एवं आभार ग्रामीण जिला संयोजक अभिजीत चौधरी ने किया.

कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, महामंत्री पंकज दुबे, रजनीश यादव, मीडिया प्रभारी श्रीकान्त साहू, ग्रामीण मीडिया प्रभारी कुमार नीरज, सोशल मीडिया नगर जिला संयोजक अमन शर्मा, ग्रामीण जिला संयोजक अभिजीत चौधरी बापी, जिला सह संयोजक नरेश चौधरी, अर्पित गुप्ता, आशीष अग्रवाल, शिवम सिंगोर, प्रशान्त गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, नगेंद्र सिंह, विजयदीप यादव, श्रीमती श्वेता पांडे, रूपेश साहू, अमित उपाध्याय, देव कुरारिया, अनुराग दाहिया, गौरव मांझी, ऋत्विक पांडे के साथ जबलपुर नगर एवँ ग्रामीण के मंडलो के संयोजक एवँ सह संयोजक शामिल हुए

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में रेप पीड़िता की मांग भरकर जिला बदर के आरोपी ने किया रेप..!

जबलपुर में बैंक के सुरक्षा गार्ड ने स्वयं को गोली मारी

जबलपुर: एसपी ने किये थाना प्रभारियों के तबादले, ओमती, सिविल लाइन, गोहलपुर, गोरखपुर, केंट टीआई बदले

जबलपुर रेल मंडल के एनकेजे आरओएच डिपो में बड़ा हादसा टला, अचानक शंटिंग होने से कई कर्मचारी बाल-बाल बचे, हंगामा, टूल डाउन

जबलपुर में इस फिल्म की हो रही शूटिंग, सुबह 6 बजे से कमानिया गेट पर लाइट, एक्शन, साउंड की आवाज शुरू

Leave a Reply