नाइजीरिया: चर्च में खाना और गिफ्ट बांटने के दौरान मची भगदड़ में 31 लोगों की मौत, मरने वालों में ज्यादातर बच्चे

नाइजीरिया: चर्च में खाना और गिफ्ट बांटने के दौरान मची भगदड़ में 31 लोगों की मौत, मरने वालों में ज्यादातर बच्चे

प्रेषित समय :22:02:37 PM / Sat, May 28th, 2022

अबुजा. दक्षिणी नाइजीरिया के पोर्ट हरकोर्ट शहर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां चर्च में एक प्रोग्राम के दौरान भगदड़ मच गई. हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं.

सीएनएन ने नाइजीरिया के नागरिक सुरक्षा कोर के हवाले से कहा, चर्च में शनिवार को प्रोग्राम था. इसमें खाना और लोगों को गिफ्ट बांटने का प्लान भी था. गिफ्ट बांटे जाने के दौरान ही चर्च में भगदड़ मच गई. जिससे यह बड़ा हादसा हो गया.

पुलिस के प्रवक्ता ग्रेस इरिंगे कोको ने बताया कि गिफ्ट लेने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने गेट तोड़ दिया. इसके बाद चर्च में भगदड़ मच गई, गिफ्ट लेने के लिए लोग एक दूसरे के ऊपर चढऩे लगे. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नाइजीरिया में लड़कियों को जबरन बनाया जाता है मां, बनाई बच्चे पैदा करने की फैक्ट्री

नाइजीरिया में बंदूकधारी हमलावरों ने स्कूल को बनाया निशाना, 140 छात्रों का किया अपहरण

नाइजीरिया में मवेशी चुराने वाले गैंग का आतंक, सात गांवों पर हमला कर 88 लोगों को उतारा मौत के घाट

नाइजीरिया सरकार ने देश में ट्विटर को अनिश्चितकाल के लिये किया सस्पेंड

नाइजीरिया में बड़ा हादसा, नदी में पलटी नाव, 140 लोग लापता

Leave a Reply