जबलपुर लम्हेटा घाट में डूबे चार बच्चों में एक की मौत, तीन को बचाया

जबलपुर लम्हेटा घाट में डूबे चार बच्चों में एक की मौत, तीन को बचाया

प्रेषित समय :17:44:46 PM / Mon, May 30th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित लम्हेटाघाट में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब पिकनिक मनाने अए चार बच्चे नर्मदा नदी में डूबने लगे, स्थानीय गोताखोर दल ने तीन बच्चों को तो बचा लिया वहीं एक बच्चे की गहराई में जाकर डूबने से मौत हो गई, हादसे की खबर मिलते ही परिजन पहुंच गए, जिन्होने देखा तो फूट-फूटकर रोए.

पुलिस के अनुसार शुक्ला नगर निवासी श्रेष्ठ पिता सुमित अग्रवाल 9 वर्ष, बेटी सृष्टि अग्रवाल 15 वर्ष, अमित पिता शीतल अग्रवाल 18 वर्ष, शिवांश पिता देवेन्द्र गुप्ता 18 वर्ष मोहल्ले के अनीश विश्वकर्मा, रवि गुप्ता, सुभाष गुप्ता सहित अन्य बच्चे पिकनिक मनाने घुघराघाट लम्हेटा घाट आए, सभी ने घाट के किनारे बैठकर भोजन  किया, इसके बाद चारों बच्चे फिर से नहाने के लिए पहुंच गए, नहाते नहाते श्रेष्ठ व सृष्टि अग्रवाल गहराई में जाकर डूबने लगे, दोनों को डूबते देख अमित व शिवांश बचाने के पहुंचे तो वे भी डूबने लगे, बच्चों को डूबते देख घाट पर उपस्थित लोगों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर स्थानीय गोताखोर पहुंच गए, जिन्होने नदी में कूदकर बच्चों को निकाल लिया, लेकिन श्रेष्ठ गहराई में जाकर डूब गया, श्रेष्ठ के न मिलने से हड़कम्प मच गया, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, इसके बाद बच्चे की तलाश शुरु की गई, कुछ देर बाद श्रेष्ठ को भी निकाला गया लेकिन उस वक्त तक देर हो चुकी थी, हादसे की खबर मिलते ही परिजन, रिश्तेदारों सहित अन्य परिचित भी पहुंच गए थे, जिन्होने देखा तो फूट-फूटकर रोए, जिन्हे देख अन्य लोगों की आंखे भी नम हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पोस्टेड आईपीएस अधिकारी प्रियंका की बहन ने यूपीएससी में लहराया परचम, एमपी से राहुल देशमुख भी हुए पास

जबलपुर के सदर में सराफा कारोबारी के साथ ठगी, सोने की परत चढ़ी चैन-अंगूठी 1.25 लाख रुपए में बेची

जबलपुर में चुनाव से पहले उठापटक शुरु, भाजपा में शामिल हुई 250 महिलाएं

पांचवी अभिव्यक्ति वार्षिक कला प्रदर्शनी: नवोदित चित्रकार भविष्य में जबलपुर का नाम रोशन करेंगे- विनय सक्सेना

जबलपुर में मजदूरी करके घर लौट रहे श्रमिक की नहर में डूबने से मौत

जबलपुर के कारोबारी को आयुर्वेदिक कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 8.50 लाख रुपए की ठगी

Leave a Reply