जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के दामाद शेखू, सरताज के शूटर वसीम, भूरे पहलवान के बेटे के रसूख पर चला बुल्डोजर, 5 करोड़ रुपए की जमीन पर किया कब्जा जमींदोज

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के दामाद शेखू, सरताज के शूटर वसीम, भूरे पहलवान के बेटे के रसूख पर चला बुल्डोजर, 5 करोड़ रुपए की जमीन पर किया कब्जा जमींदोज

प्रेषित समय :16:41:48 PM / Tue, May 31st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक व उनके गुर्गो की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज जिला प्रशासन ने अब्दुल रज्जाक के दामाद शेखू व बेटे सरताज के खास शूटर वसीम पेठा व कांग्रेस नेता भूरे पहलवान के बेट सहित अन्य द्वारा सिविक सेंटर में 5 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए कब्जों को जमींदोज कर दिया. इस कार्रवाई से एक बार फिर हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई थी.

                               जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सिविक सेंटर में अब्दुल रज्जाक के दामाद शेखू व बेटे सरताज के खास शूटर वसीम पेठा जिनपर हत्या का प्रयास, बलवा कर शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसे प्रकरण दर्ज है, इन्होने सिविक सेंटर क्षेत्र में करीब पांच करोड़ रुपए की जमीन पर अवैध कब्जा वैरायटी आईसक्रीम, आटो डील, मोटर साइकल रिपेयरिंग की दुकान एवं अन्य भूमाफियाओं ने 24 हजार 340 वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर लिया, जहां पर जूस सेंटर, फोटो काफी, केबिन व चाय, नाश्ता की दुकान का निर्माण कर लिया था, इस बात की शिकायत मिलने पर जांच करते हुए जिला प्रशासन ने इन अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया, इस कार्यवाही से सिविक सेंटर क्षेत्र में सुबह से हड़कम्प मचा रहा, आसपास के दुकानदारों की भीड़ एकत्र हो गई थी, जिनका कहना था ये कब्जे करीब 30 साल से ज्यादा से किए गए है. कार्रवाई के दौरान  अपर कलेक्टर ओम नम: शिवाय अरजरिया, सीएसपी अखिलेश गौर, तहसीलदार  श्याम चंदेले, थाना प्रभारी ओमती प्रफुल्ल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, टूआईसी गोहलपुर शैलेन्द्र सिंह बल के साथ तथा रक्षित केंन्द्र का अतिरिक्त बल  एवं नगर निगम  अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे.

इनका रहा कब्जा-

बताया गया है कि हिस्ट्रीशीटर  अब्दुल रज्जाक निवासी बड़ी ओमती नया मोहल्ला ओमती के दामाद शातिर बदमाश शेखू उर्फ कलकत्ता चश्मेंवाला एंव बेटे सरताज के खास शूटर वसीम पेठा जिनके विरूद्ध हत्या का प्रयास एंव बलवा कर शासकीय कार्य में बांधा जैसे गंभीर अपराध दर्ज है. भूरे पहलवान के पुत्र गुड्डु उर्फ इरशाद, मोहम्मद इकबाल, रजिया बैगम, मोहम्मद रफीक उर्फ जन्ना पेन्टर, शेख रज्जब उर्फ रज्जू मिस्त्री, रमेश कुमार रैकवार, जितेन्द्र कुमार तिवारी, विजय चौधरी के द्वारा नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित नेहरू उद्यान से लगी सिविक सेन्टर में स्थित बेशकीमती जमीन लगभग 24 हजार 340 वर्गफुट जिसकी अनुमानित कीमती लगभग 5 करोड रूपयें है. इन्होने 15 लाख रुपए की लागत से अवैध कब्जा कर वैराइटी आईसक्रीम एंव ऑटोडील, मोटरसायकिल रिपेयरिंग, वर्कशॉप, फोटोकॉपी केविन, जूस सेन्टर, चाय-नास्ता, ऑटोडील कि दुकानें निर्मित की गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में दुर्घटना होते ही छोड़कर भागे दोस्त, युवक की मौके पर मौत

जबलपुर में आशा कार्यकर्ताओं से आई कार्ड के लिए 200 से 300 रुपए ले जा रहे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक जून को जबलपुर आगमन, रोड की तैयारी, जनप्रतिनिधियों ने किया मार्ग का निरीक्षण

Leave a Reply