जबलपुर में आशा कार्यकर्ताओं से आई कार्ड के लिए 200 से 300 रुपए ले जा रहे

जबलपुर में आशा कार्यकर्ताओं से आई कार्ड के लिए 200 से 300 रुपए ले जा रहे

प्रेषित समय :19:41:10 PM / Mon, May 30th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में आशा कार्यकर्ताओं से नि:शुल्क आईडी कार्ड के एवज में 200 से 300 रुपए लिए जा रहे है, इस मामले को लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने कलेक्टर इलैया राजा टी के नाम एक ज्ञापन कार्यालय अधीक्षक महेश जाटव को सौंपकर बीएमओ की अनियमितताओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की है.

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के योगेन्द्र दुबे ने ज्ञापन सौपते हुए अवगत कराया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को नि:शुल्क आईडी कार्ड प्रदान किए जा रहे है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में इस नि:शुल्क कार्ड के लिए 200 से 300 रुपए प्रति कार्ड के मांगे जा रहे है, इस राशि की कोई भी रसीद भी नहीं दी जा रही है, इससे पहले भी आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाले मानदेय व योजनाओं से मिलने वाली राशि के बदले में कमीशन की मांग की जाती रही, आशा कार्यकर्ता अपने पद से अलग होने के डर से किसी भी प्रकार की शिकायत नही कर पाती थी. संघ के पदाधिकारियों ने मांग की है कि इस कार्य में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाए. ज्ञापन सौंपते वक्त संघ के योगेंद्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अटल उपाध्याय, एआई मंसूरी, मुकेशसिंह, दुर्गेश पांडेय, अजयसिंह ठाकुर, सुनील राय, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, विनय नामदेव, मनीष लोहिया, मनीष शुक्ला, विजय कोष्ठी, आनंद रैकवार, सरेश पांडेय, अभिषेक मिश्रा, रामकुमार सिंह, सोनल दुबे, प्रियांश शुक्ला, महेश कोरी, महेश ताम्रकार, मोहम्मद तारीख, नितिन शर्मा, श्यामनारायण तिवारी, आदि ने यह भी मांग की है कि बीएमओ की अनियमितताओं की जांच कराई जाए, साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को नि:शुल्क आईडी कार्ड प्रदान किए जाए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर लम्हेटा घाट में डूबे चार बच्चों में एक की मौत, तीन को बचाया

जबलपुर में सटोरियों, अवैध कारोबारियों से पार्टनरशिप के आरोप में क्राइम ब्रांच का एएसआई लाइन अटैच, अभी और भी है

जबलपुर में पोस्टेड आईपीएस अधिकारी प्रियंका की बहन ने यूपीएससी में लहराया परचम, एमपी से राहुल देशमुख भी हुए पास

जबलपुर के सदर में सराफा कारोबारी के साथ ठगी, सोने की परत चढ़ी चैन-अंगूठी 1.25 लाख रुपए में बेची

जबलपुर में चुनाव से पहले उठापटक शुरु, भाजपा में शामिल हुई 250 महिलाएं

Leave a Reply