जबलपुर में दुर्घटना होते ही छोड़कर भागे दोस्त, युवक की मौके पर मौत

जबलपुर में दुर्घटना होते ही छोड़कर भागे दोस्त, युवक की मौके पर मौत

प्रेषित समय :20:04:20 PM / Mon, May 30th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित चरगवां रोड पर उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब बाईक सवार युवक को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में युवक ध्रुव मर्सकोले के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई, हादसे के बाद दोस्त मौके से भाग निकले. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार साकेत नगर रांझी निवासी ध्रुव मर्सकोले उम्र 18 वर्ष अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए स्कूटी से निकला, सभी दोस्त पहले चरगवां स्थित रामूजी वाटर पार्क पहुंचे, वहां पर सभी दोस्तों ने जमकर मस्ती की, यहां से निकलते वक्त ध्रुव ने दोस्त की मोटर साइकल ले ली और अपनी स्कूटी दोस्तों को दे दी. सभी दोस्त चरगवां के लिए रवाना हुए, जब धु्रव गंगई मोड से आगे बढ़ा तो सामने से आए पिकअप वाहन के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे धु्रव के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई, दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई, वहीं दोस्तों ने धु्रव को इस हालत में देखा तो घबराकर मौके से भाग निकले, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम के हालत निर्मित हो गए, खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और धु्रव को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, घटना को लेकर मौके पर लोगों ने आक्रोश भी जताया, जिससे काफी देर तक अफरातफरी मची रही. वहीं हादसे की खबर मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई, पुलिस को पूछताछ में पता चला कि धु्रव नेपियर टाउन स्थित स्कूल में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत रहा, पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटर साइकल बरामद कर लोडिंग वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक जून को जबलपुर आगमन, रोड की तैयारी, जनप्रतिनिधियों ने किया मार्ग का निरीक्षण

जबलपुर लम्हेटा घाट में डूबे चार बच्चों में एक की मौत, तीन को बचाया

जबलपुर में सटोरियों, अवैध कारोबारियों से पार्टनरशिप के आरोप में क्राइम ब्रांच का एएसआई लाइन अटैच, अभी और भी है

जबलपुर में पोस्टेड आईपीएस अधिकारी प्रियंका की बहन ने यूपीएससी में लहराया परचम, एमपी से राहुल देशमुख भी हुए पास

जबलपुर के सदर में सराफा कारोबारी के साथ ठगी, सोने की परत चढ़ी चैन-अंगूठी 1.25 लाख रुपए में बेची

Leave a Reply