जबलपुर में पकड़े गए वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्य, जब्त की 7 मोटर साइकलें

जबलपुर में पकड़े गए वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्य, जब्त की 7 मोटर साइकलें

प्रेषित समय :20:07:24 PM / Tue, May 31st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बरेला पुलिस ने शातिर  वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मोटर साइकलें चोरी की थी, गिरोह के कब्जे से पुलिस ने सात मोटर साइकलें बरामद की है. पुलिस अब वाहन गिरोह के सदस्यों से शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है.

                             पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरेला रोड स्थित हाईवे पुल के पास एक युवक विकास ठाकुर मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमएच 1056 लिए संदिग्ध हालत में घूम रहा है, उसने कुछ लोगों से मोटर साइकल बेचने की बात कही है, खबर मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई और युवक को हिरासत में लेकर वाहन संबंधी कागजात पूछे लेकिन कोई जबाव नहीं दिया, थाना लाकर पूछताछ की तो उसने गौर क्षेत्र में कलारी के पास से मोटर साइकल चोरी करना स्वीकार कर लिया, उसने बताया कि अपने साथी रोहित चौबे के साथ ग्वारीघाट क्षेत्र में भी मोटर साइकल चोरी करना स्वीकारा. पुलिस ने इन दोनों के बाद बलराम यादव को हिरासत में लिया, जिसने दो मोटर साइकलें खरीदी थी. इसके बाद पुलिस ने विवेक व अमन तिवारी को भी पकड़ा, पुलिस ने इन पांचों आरोपियों के कब्जे से सात मोटर साइकल बरामद कर अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है. आरोपियों को पकडऩे में गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा, एएसआई उदयसिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश, क्राइम ब्रांच के मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, अरविंद श्रीवास्तव, संतोष दीक्षित, मानस उपाध्याय, आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी-

-विकास प्रधान पिता मुलायम सिंह ठाकुर  उम्र 26 वर्ष निवासी चेतना मैदान बिलहरी गोराबाजार

-विवेक पिता जीवनलाल तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी डॉण्पाण्डे अस्पताल के पीछे बिलहरी गोराबाजार

-अमन पिता रमेश तिवारी उम्र 18 वर्ष निवासी गोपालपुरम बिलहरी गोराबाजार

-रोहित चौबे पिता शंकरलाल चौबे उम्र 18 वर्ष निवासी नर्मदा नगर बिलहरी गोराबाजार

-बलराम यादव पिता घन्सू यादव उम्र 33 वर्ष निवासी फेस 1 तिलहरी  गोराबाजार

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए बीजेपी ने जबलपुर की सुमित्रा वाल्मीकि को बनाया उम्मीदवार

जबलपुर में दुर्घटना होते ही छोड़कर भागे दोस्त, युवक की मौके पर मौत

जबलपुर में आशा कार्यकर्ताओं से आई कार्ड के लिए 200 से 300 रुपए ले जा रहे

Leave a Reply