पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद ही आज नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान हो गया, दो चरणों में चुनाव होग, पहला चरण 6 जुलाई व दूसरा 13 जुलाई को होगा. पहले चरण के परिणाम 17 जुलाई को दूसरे चरण के परिणाम 18 जुलाई को घोषित किए जाएगें. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. जबलपुर, भोपाल, इंदौर व ग्वालियर में पहले चरण में चुनाव होगा.
राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपीसिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कुल 347 निकायों में चुनाव होगे, पहले चरण में 133व दूसरे चरण में 214 निकायों पर वोटिंग होगी. प्रदेश में 19, 977 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान के लिए 87,937 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. चुनाव ईवीएम के जरिए कराए जाएंगे, मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. उन्होने बताया कि 11 जून को निर्वाचन की सूचना का प्रकाश होगा, 18 को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर सकेगें, 22 जून तक नाम वापसी की तारीख, नोटा का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा, नगर निगम के महापौर सीधे जनता चुनेगी, नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष को पार्षद चुनेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश के 397 नगरीय निकायों में चुनाव कराए जाने के लिए आरक्षण की प्रक्रिया एक दिन पहले ही पूरी हो गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!
मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश की विद्युत स्थिति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर: प्रद्युम्न सिंह तोमर
Leave a Reply