जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के कब्जे से मुक्त कराई गई 4.80 करोड़ रुपए की जमीन, उसके गुर्गे वसीम पेठा की आईसक्रीम फैक्टरी सील

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के कब्जे से मुक्त कराई गई 4.80 करोड़ रुपए की जमीन, उसके गुर्गे वसीम पेठा की आईसक्रीम फैक्टरी सील

प्रेषित समय :17:01:05 PM / Thu, Jun 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गोहलपुर क्षेत्र में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान द्वारा 4 करोड़ रुपए की 4 हजार वर्गफीट शासकीय जमीन व नाला पर किए गए अवैध कब्जे को आज फिर से जमींदोज कर दिया गया है. इसके अलावा रज्जाक पहलवान के गुर्गे वसीम पेठा की नया मोहल्ला स्थित आईसक्रीम फैक्टरी पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने छापा मार दिया, जांच के दौरान गंदगी पाए जाने पर फैक्टरी को सील कर दिया गया है.

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि रज्जाक पहलवान ने गोहलपुर में जबलपुर मारबल से लगे नाला व आसपास की शासकीय जमीन पर कब्जा कब्जा बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया था, इस बात की शिकायत मिलने पर जांच करते हुए आज प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीम ने करोड़ रुपए की करीब 4 हजार वर्गफीट जमीन पर बने अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया है, गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर रज्जाक की इसी स्थान पर बिना अनुमति के निर्मित अवैध दुकान को जमींदोज किया गया था, इसके बाद भी रज्जाक  अवैध निर्माण कर लिया था, जिसे फिर जमींदोज कर दिया है.

रज्जाक गैंग के खास गुर्गे वसीम पेठा की आईसक्रीम फैक्टरी सील-

बताया गया है कि रज्जाक पहलवान गैंग के खास गुर्गे वसीम पेठा की नया मोहल्ला ओमती स्थित आईसक्रीम फैक्टरी पर आज जिला प्रशासन की टीम ने छापा मार दिया, जहां पर जांच में कई सारे ऐसे पदार्थ मिले जिनकी अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी थी, मौके पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर भी मिले.

962 फीट जमीन का स्वामी है फैक्टरी 5 हजार फीट में पाई गई-

अधिकारियों ने बताया कि कार्यवाही कर रही प्रशासन की टीम को आश्चर्य तो तब हुआ जब मात्र 962 वर्गफुट भूमि के स्वामी वसीम पेठा की फैक्ट्री लगभग 5 हजार स्क्वायर फीट पर पायी गई. मौके पर पेठा के भतीजे द्वारा इस संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जा सके . दस्तावेज प्रस्तुति हेतु समय चाहा गया. मौके पर गंदगी आदि भी मिली इस कारण फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता के समधी ने कनाडा के डाक्टर से एक करोड़ रुपए हड़पे, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

जबलपुर में सट्टा किंग सतीष सनपाल अपने परिचितों के नाम पर खोली थी फर्जी फर्मे, बैंक खातों में जमा होती थी सट्टे की रकम

जबलपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत, कहा पार्टी विचारों को लेकर जनता के बीच जाए कार्यकर्ता, देखें वीडियो

जबलपुर में दोस्त की जन्मदिन पार्टी में पहुंची युवती पर प्राणघातक हमला

जबलपुर में माढ़ोताल तालाब शासन के नाम होते ही गरजा बुल्डोजर, ध्वस्त किए गए पक्के निर्माण, खुला गया तालाब में पानी पहुंचने का रास्ता

जबलपुर आगमन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत

Leave a Reply