जबलपुर में दोस्त की जन्मदिन पार्टी में पहुंची युवती पर प्राणघातक हमला

जबलपुर में दोस्त की जन्मदिन पार्टी में पहुंची युवती पर प्राणघातक हमला

प्रेषित समय :18:52:14 PM / Wed, Jun 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में पहुंची युवती नैंसी पर एक युवक ने सिर्फ इसलिए चाकुओं से हमला कर दिया कि युवती उससे बात नहीं करना चाहती थी. हमले में घायल युवती नैंसी को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसकी हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीता पहाड़ बजरिया निवासी नैंसी जार्ज उम्र 22 वर्ष निजी कंपनी में जॉब करती है, घर के पास रहने वाले निहाल पांडेय को जानती थी, लेकिन बात नहीं करती रही, वहीं निहाल पांडेय द्वारा कई बार बातचीत करने की कोशिश की लेकिन नैंसी ने मना कर दिया,  नैंसी के मना करने से निहाल आक्र ोशित रहा, बीती रात नैंसी कंपनी में साथ काम करने वाले साथी के जन्मदिवस पर शीला टाकीज के समीप स्थित घर परिजनों के साथ पहुंची, जहां पर निहाल पांडेय भी आया था, पार्टी के दौरान निहाल ने फिर नैंसी से बात करने की कोशिश की, जिसपर नैंसी ने मना कर दिया. नैंसी द्वारा मना किए जाने से गुस्साए निहाल ने चाकू निकालकर दनादन वार किए, हमले में नैंसी के शरीर पर गंभीर चोटें आई, वही हमला होते देख पार्टी में शामिल परिजनों सहित अन्य लोगों में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई, देखते ही देखते चहल-पहल का माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया. घायल नैंसी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया,जहां पर नैंसी की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया, खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर  आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में माढ़ोताल तालाब शासन के नाम होते ही गरजा बुल्डोजर, ध्वस्त किए गए पक्के निर्माण, खुला गया तालाब में पानी पहुंचने का रास्ता

जबलपुर आगमन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत

जबलपुर में पकड़े गए वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्य, जब्त की 7 मोटर साइकलें

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के दामाद शेखू, सरताज के शूटर वसीम, भूरे पहलवान के बेटे के रसूख पर चला बुल्डोजर, 5 करोड़ रुपए की जमीन पर किया कब्जा जमींदोज

एमपी: राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए बीजेपी ने जबलपुर की सुमित्रा वाल्मीकि को बनाया उम्मीदवार

Leave a Reply