पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में माढ़ोताल तालाब शासन के नाम होते ही आज बुल्डोजर जमकर गरजा, बुल्डोजर की मदद से ऐसे पक्के निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया, जो तालाब तक पानी पहुंचने में बाधक बने हुए थे, कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर व एसडीएम ओम नम: शिवाय अरजरिया, तहसीलदार राजेश सिंह सहित पुलिस अधिकारी बल सहित उपस्थित रहे.
अपर कलेक्टर श्री अरजरिया ने बताया कि कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी के निर्देश पर माढ़ोताल तालाब के सौंदर्यीकरण, गहरीकरण व समतलीकरण के कार्य शुरु किए जाएगे, इससे पहले सभी पक्के निर्माण व संरचनाओं को हटाया जाए, ताकि हिस्सों में बंट चुका तालाब एक सा हो जाए, और तालाब तक पानी पहुंच सके. कलेक्टर के निर्देश के बाद आज जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने बुल्डोजर की मदद से सभी पक्के निर्माणों को ध्वस्त कर दिया, इस कार्यवाही से एक बार फिर भूमाफियाओं में हड़कम्प मच गया है, वहीं तालाब व आसपास से निकलने वाले मलबे को भी अन्यत्र फेंका गया है, अधिकारियों की माने तो माढ़ोताल तालाब की करीब 280 करोड़ रुपए की जमीन अब शासन के नाम हो चुकी है, इसके बाद ही यहां पर कार्यवाही शुरु की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पकड़े गए वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्य, जब्त की 7 मोटर साइकलें
एमपी: राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए बीजेपी ने जबलपुर की सुमित्रा वाल्मीकि को बनाया उम्मीदवार
जबलपुर में दुर्घटना होते ही छोड़कर भागे दोस्त, युवक की मौके पर मौत
जबलपुर में आशा कार्यकर्ताओं से आई कार्ड के लिए 200 से 300 रुपए ले जा रहे
जबलपुर लम्हेटा घाट में डूबे चार बच्चों में एक की मौत, तीन को बचाया
Leave a Reply