रेलवे ने किये नियम सख्त, ज्यादा सामान लेकर यात्रा की तो देना होगा 6 गुना ज्यादा जुर्माना

रेलवे ने किये नियम सख्त, ज्यादा सामान लेकर यात्रा की तो देना होगा 6 गुना ज्यादा जुर्माना

प्रेषित समय :15:14:19 PM / Fri, Jun 3rd, 2022

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे अब तय सीमा से अधिक सामान ले जाने पर यात्रियों पर भारी जुर्माना लगाएगी. आईआरसीटीसी की ओर से जानकारी दी गई है कि यदि आप बिना बुकिंग के अतिरिक्त सामान ले जाते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको अब सामान्य दरों से 6 गुना अधिक जुर्माना देना होगा. रेलवे के नियमों के मुताबिक यात्री जिस श्रेणी में यात्रा कर रहे हैं, उसके आधार पर यात्री अपने साथ ट्रेन के डिब्बे में 40 किलोग्राम से लेकर 70 किलोग्राम तक का भारी सामान ले जा सकता है, लेकिन यदि इससे ज्यादा सामान लेकर जाते हैं तो अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है.

यह है रेलवे का नियम

भारतीय रेलवे के अनुसार हर एक श्रेणी के लिए सामान ले जाने की एक तय सीमा होती है. यदि आप स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे हैं तो 40 किलो वजन तक के सामान को लेकर यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप एसी-2 टियर में यात्रा कर रहे हैं तो 50 किलो तक का सामान लेकर जा सकते हैं. वहीं प्रथम श्रेणी में यात्री 70 किलो तक सामान लेकर जा सकते हैं.

जानें कितना लगेगा जुर्माना

आईआरसीटीसी के नए नियमों के मुताबिक 40 किलो से अधिक सामान लेकर जाता है तो 500 किलोमीटर की यात्रा के लिए उसे 654 रुपए का जुर्माना देना होगा. इस जुर्माने से बचने के लिए आपको एक काम करना होगा. यात्रा पर जाने से पहले अपने अपने सामान का टिकट भी अलग से ले लें, जिसके लिए आपको सिर्फ 109 रुपए का ही भुगतान करना होगा और आप पेनाल्टी से बच जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCR के 25 केवी एसी ट्रैक्शन सिस्टम बीना सोलर प्लांट को मिला अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड

पश्चिम मध्य रेलवे को ओवरऑल शील्ड मिलने पर WCREU के महामंत्री मुकेश गालव ने महाप्रबंधक को दी बधाई

कोटा में रेलवे स्टेशन के सिग्नल पैनल पर आकर बैठ गया कोबरा सांप, मौजूद स्टाफ के उड़े होश

चार बड़े जोनल रेलवे के बाद अब पमरे में पीआरएस डेटाबेस शुरू, यह सुविधाएं मिलेंगी

35 रुपये के बदले अब रेलवे को देने होंगे 2.5 करोड़ रुपये, आईआरसीटीसी 3 लाख यात्रियों को वापस लौटायेगी रकम

Leave a Reply