कोटा. राजस्थान में पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के रावठा रोड स्टेशन के सिग्नल पैनल पर अचानक एक कोबरा सांप आकर बैठ गया. सिग्नल पैनल पर कोबरा सांप को देखकर वहां मौजूद स्टाफ के होश उड़ गए. बाद में पॉइंट्समैन ने कोबरा सांप को वहां से हटाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ा तब जाकर स्टाफ सामान्य हो पाया.
जानकारी के अनुसार घटना दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर कोटा मंडल के रावठा रोड स्टेशन की है. वहां बुधवार को सिग्नल पैनल पर एक कोबरा सांप आकर बैठ गया. करीब 4 फीट लंबा यह कोबरा सांप कब और कहां से आया इसका किसी को कोई पता नहीं चल पाया. लेकिन जैसे ही वहां कार्यरत स्टेशन मास्टर केदार प्रसाद की नजर उस पर पड़ी तो वे डर गये. स्टेशन मास्टर डर के मारे बैंच पर चढ़कर बैठ गये.
बाद में स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना कोटा कन्ट्रोलर, उच्च अधिकारियों और आईसीडी साइडिंग में लोड चेक कर रहे पॉइंट्समैन ललित बौरासी को दी. इस पर ललित कुछ समय बाद स्टेशन पहुंचे और सिग्लन पैनल के ऊपर बैठे कोबरा प्रजाति के सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने सिग्नल पैनल संभाला.
ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने बताया कि गनीमत यह रही कि सांप स्टेशन के अंदर व किसी उपकरण में नहीं घुसा वरना ट्रेन संचालन करने में दिक्कत आ सकती थी. पॉइंट्समैन ललित बौरासी वन्यजीव व पर्यावरण प्रेमी हैं. उन्होंने सांप को स्टेशन से रेस्क्यू करके वन विभाग के बताये गये वन क्षेत्र में छोड़ दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे भर्ती 2022 : 10वीं पास के लिए 3612 पदों पर भर्तियां, नहीं होगी कोई परीक्षा
जनरल टिकट खरीदने में कैश रखने का झंझट खत्म, रेलवे ने शुरू किया क्यूआर कोड से भुगतान सिस्टम
रेलवे के ALP से गार्ड का काम कराने, 50% नॉन सेफ्टी पदों के सरेंडर आदेश पर भड़की WCREU, किया प्रदर्शन
Leave a Reply