महाराष्ट्र के नांदेड़ में भूखे बच्चों के रोने से नाराज मां ने की बेटा-बेटी की हत्या, खेत में जलाए शव

महाराष्ट्र के नांदेड़ में भूखे बच्चों के रोने से नाराज मां ने की बेटा-बेटी की हत्या, खेत में जलाए शव

प्रेषित समय :17:30:00 PM / Fri, Jun 3rd, 2022

नांदेड. महाराष्ट्र के नांदेड जिले के एक गांव में एक मां ने अपनी नवजात बेटी और 2 साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या कर शवों को खेत में जला दिया. महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले की जानकारी शुक्रवार को दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला धुरपदा बाई गणपत निमलवाड़ (30) ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर बच्चों के शवों को जलाया. इस संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला धुरपदा बाई भोकर तालुका के पांडुरना गांव में रहती है, जहां उसने 31 मई और 1 जून को ये हत्याएं कीं थीं. आरोपी महिला ने पहले अपनी नवजात बेटी अनुसूया जो मात्र 4 माह की थी, को गला दबाकर मार डाला. अगले दिन उसने अपने बेटे दत्ता की हत्या की. पुलिस का कहना है कि बेटा भूखा था और वह मां से खाना मांग रहा था, इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगा. ऐसे में मां धुरपदा बाई ने उसे भी गला दबाकर मार डाला.

खेत में जला दिए शव, मां और भाई भी बने आरोपी

आरोपी महिला धुरपदा बाई ने बेटी और बेटे के शवों को खेत में जला दिया. इस काम में उसकी मां कोंडाबाई राजमोद और भाई माधव राजेमोद, दोनों मुखेड तालुका निवासी ने मदद की थी. पुलिस ने इन दोनों को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में तैनात SRPF के जवान ने साथी को गोली मारकर की आत्महत्या

महाराष्ट्र के रायगढ़ में हृदय विदारक घटना, मां ने 6 बच्चों को एक-एक कर कुएं में फेंक कर उन्हें मरता हुआ देखती रही

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा: पति से हुआ झगड़ा तो महिला ने कुएं में फेंक दिए 6 बच्चे, सभी की मौत

महाराष्ट्र सरकार का फैसला: गरीब महिलाओं को 1 रुपये में मिलेंगे 10 सैनिटरी नैपकिन

महाराष्ट्र के पालघर में भीषण सड़क दुर्घटना, 20 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 15 यात्री घायल, 6 गंभीर

Leave a Reply