शेयर बाजार की तेज शुरूआत, 550 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार की तेज शुरूआत, 550 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

प्रेषित समय :10:57:44 AM / Fri, Jun 3rd, 2022

दिल्ली. बेहतर वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी है. सेंसेक्स करीब 550 अंक मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी भी 16800 के काीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. 

निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत तेजी है. फिलहाल सेंसेक्स में 547 अंकों की तेजी है और यह 56,365 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 156 अंक बढ़कर 16784 के लेवल पर कारोबार कर है. आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. 

बाजार को शुरुआत से ही पॉजिटिव सेंटिमेंट ने सहारा दिया और निवेशकों ने लगातार खरीदारी जारी रखी. इससे सुबह कारोबार शुरू होने के बाद से ही सेंसेक्स 535 अंकों की बढ़त के साथ 56,353 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 148 अंक चढ़कर 16,776 पर कारोबार करने लगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार: शुरुआती तेजी के बाद फिसला, सेंसेक्स 185 अंक फिसला, निफ्टी 16600 से नीचे

शेयर बाजार में लौटी रौनक: सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी भी 16600 के पार

शेयर मार्केट में तीन दिनों बाद गिरावट, सेंसेक्स 359 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 16600 के नीचे आया

शेयर बाजार में गिरावट: 450 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 16550 के स्तर से नीचे

शेयर मार्केट में तेज उछाल: सेंसेक्स 1041 पॉइंट की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 16661 पर पहुंचा

Leave a Reply