शेयर मार्केट में तेज उछाल: सेंसेक्स 1041 पॉइंट की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 16661 पर पहुंचा

शेयर मार्केट में तेज उछाल: सेंसेक्स 1041 पॉइंट की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 16661 पर पहुंचा

प्रेषित समय :16:15:21 PM / Mon, May 30th, 2022

मुंबई. सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 1041.08 अंक या 1.90 प्रतिशत बढ़कर 55,925.74 पर और निफ्टी 308.95 अंक या 1.89 प्रतिशत बढ़कर 16,661.40 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में महिंद्रा, टाइटन, इंफोसिस, एचसीएल टेक, रिलायंस में बढ़त रही. सेंसेक्स आज 607.16 पाइंट या 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,491.82 पर और निफ्टी 167.50 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,520 पर खुला था.

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त

आज निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त रही. 4.06त्न के साथ सबसे ज्यादा बढ़त रियल्टी में रही. इसके बाद 3त्न से ज्यादा की बढ़त ढ्ढञ्ज, मीडिया और क्कस् बैंक में रही. वहीं ऑटो में 1.96 प्रतिशत की बढ़त रही. जबकि बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, स्नरूष्टत्र, फार्मा और प्राइवेट बैंक इंडेक्स फ्लैट रहे.

एथोस का शेयर 6 प्रतिशत डिस्काउंट इंश्यू प्राइस के साथ लिस्ट

एथोस लग्जरी और प्रीमियम वॉच रिटेलर का स्टॉक एनएसई पर, इश्यू प्राइज 878 रुपए से 52 रुपए के डिस्काउंट के साथ 825 रुपए पर लिस्ट हुआ. जबकि, बीएसई पर 48 रुपए या 5.5 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 830 रुपए लिस्ट हुआ. पिछले कुछ दिनों से ग्रे मार्केट में देखे गए ट्रेंड के हिसाब से यह लिस्टिंग बहुत खराब है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में गिरावट का दौर नहीं थम रहा, सेंसेक्स 303 अंकों व निफ्टी 16,000 के करीब पहुंचा

शेयर मार्केट में जबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स 1534 अंक चढ़ा, 16200 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में गिरावट का दौर नहीं थम रहा, सेंसेक्स 1158 अंक फिसला, 15,800 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में लगातार गिरावट का दौर, सेंसेक्स 276 अंक गिरकर बंद हुआ

शेयर मार्केट: दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद, निफ्टी 16200 पर आया

Leave a Reply