पमरे में रेल सप्ताह समारोह: जीएम ने अफसरों, कर्मचारियों, मंडलों को किया पुरस्कृत, जबलपुर मंडल को ओवरआल एफिशियेंसी शील्ड मिली

पमरे में रेल सप्ताह समारोह: जीएम ने अफसरों, कर्मचारियों, मंडलों को किया पुरस्कृत, जबलपुर मंडल को ओवरआल एफिशियेंसी शील्ड मिली

प्रेषित समय :20:24:21 PM / Fri, Jun 3rd, 2022

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे का 67 वां रेल सप्ताह समारोह 2022 आज 3 जून शुक्रवार को मदनमहल स्थित रेल उत्सव सामुदायिक भवन में उल्लासपूर्वक मनाया गया.कार्यक्रम में महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने भोपाल, जबलपुर, कोटा मण्डलों, विभिन्न कारखानों तथा मुख्यालय में कार्यरत 26 अधिकारियों एवं 83 कर्मचारियों को व्यक्तिगत तौर पर मैडल, प्रशस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त 41 सामूहिक पुरस्कार, ओव्हर ऑल एफिशिएंसी शील्ड सहित कुल 25 विभागीय दक्षता शील्ड भी प्रदान की गईं.

कार्यक्रम का शुभारंभ पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता एवं पमरे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता के कर कमलों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.  समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. आज के कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी, पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें, सभी विभाग प्रमुख, तीनों मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोसियेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे.  

समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबन्धक ने कहा कि भारतीय रेल का देश की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है. जिस प्रकार रेल का पहिया देश के ग्रोथ इंजन का प्रतीक है, उसी तरह पश्चिम मध्य रेलवे भारतीय रेल का एक महत्वपूर्ण जोन है. उन्होंने कहा कि यह टीम वर्क ही है, जिससे पं. गोविंद बल्लभ पंत शील्ड, हेल्थ केयर शील्ड, पर्सनल मैनेजमेंट शील्ड, सेल्स मैनेजमेंट शील्ड और रॉलिंग स्टॉक शील्ड से माननीय रेलमंत्रीजी के कर-कमलों से पश्चिम मध्य रेल को नवाजा गया है.  साथ ही पमरे के 01 अधिकारी एवं 04 कर्मचारियों को रेल मंत्री स्तर पर व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. इसके लिए तीनों मंडलों, दोनों कारखानों एवं मुख्यालय में कार्यरत रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों और परोक्ष रूप से जुड़े हुए सभी को बधाई दी.

महाप्रबन्धक ने कहा कि हम सभी के लिए एक और अत्यंत खुशी की बात है कि हमारे भोपाल मंडल के बीना स्थित बीना सोलर प्लांट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) द्वारा बर्लिन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.  उन्होंने पमरे द्वारा वर्ष 2021-22 में किये गये उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी.

इन विभागों, मंडलों को मिली शील्ड

आज के कार्यक्रम में महाप्रबंधक द्वारा 26 अधिकारियों एवं 83 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. इसके अतिरिक्त 41 सामूहिक पुरस्कार भी दिये गये. साथ ही ओव्हर ऑल इफिसियेंसी शील्ड विभागीय दक्षता शील्ड प्रदान की गई, जिसमें लेखा विभाग - भोपाल एवं कोटा मण्डल, वाणिज्य विभाग -  जबलपुर मण्डल,  विघुत विभाग - जबलपुर मण्डल, इंजीनियरिंग विभाग -  जबलपुर मण्डल, यांत्रिकी विभाग- जबलपुर मंडल, सुरक्षा विभाग - भोपाल मण्डल, सरंक्षा विभाग - भोपाल मण्डल, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग - भोपाल मंडल, परिचालन विभाग- कोटा  मंडल, चिकित्सा विभाग- केंद्रीय चिकित्सालय जबलपुर मंडल, कार्मिक विभाग- कोटा  मंडल, भंडार विभाग - वैगन रिपेयर शॉप कोटा,  ईएनएचएम विभाग-  जबलपुर मंडल, राजभाषा विभाग - कोटा मंडल,  बेस्ट कैप्ट स्टेशन  - जबलपुर मंडल, अन्तरमण्डलिय टिकट चेकिंग शील्ड -  भोपाल एवं जबलपुर मंडल, बेस्ट रैक अनुरक्षण  -  गाड़ी क्रमांक 22172/ 22171  रानी कमलापति संतरागाछी (भोपाल मंडल),  स्क्रैप मैनेजमेंट विभाग - भोपाल मंडल,  ब्रिज, एएचएस, एलसी  एवं कार्य-  कोटा  मंडल , ऊर्जा संरक्षण के लिए - भोपाल एवं कोटा मण्डल, बेस्ट रनिंग रूम आरक्षण के लिए - आरआर/ गंगापुर सिटी  कोटा मंडल,  रेल मदद शील्ड- भोपाल एवं कोटा मण्डल, पब्लिक रिलेशन शील्ड - भोपाल मण्डल, निर्माण के लिए- भोपाल  निर्माण यूनिट, ओव्हर ऑल इफिसियेसी शील्ड- जबलपुर मंडल को प्रदान की गयी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने लागू किए नये नियम: तय सीमा से अधिक लगेज ले जाने पर देना होगा अतिरिक्त शुल्क

WCR के 25 केवी एसी ट्रैक्शन सिस्टम बीना सोलर प्लांट को मिला अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड

पश्चिम मध्य रेलवे को ओवरऑल शील्ड मिलने पर WCREU के महामंत्री मुकेश गालव ने महाप्रबंधक को दी बधाई

कोटा में रेलवे स्टेशन के सिग्नल पैनल पर आकर बैठ गया कोबरा सांप, मौजूद स्टाफ के उड़े होश

चार बड़े जोनल रेलवे के बाद अब पमरे में पीआरएस डेटाबेस शुरू, यह सुविधाएं मिलेंगी

Leave a Reply