शेयर मार्केट फिर गिरा: सेंसेक्स 49 अंक फिसला, 16600 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट फिर गिरा: सेंसेक्स 49 अंक फिसला, 16600 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :16:20:06 PM / Fri, Jun 3rd, 2022

नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक की तेजी लेते हुए 56,318 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 144 अंक उछलकर 16,772 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 48.88 अंक यानी 0.09 फीसदी टूटकर 55,769.23 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 43.70 अंक यानी 0.26 फीसदी की टूटकर 16,584.30 के स्तर पर बंद हुआ.

यह रहे टॉप लूजर और गेनर

शुक्रवार के कारोबार में Reilance Industries, Infosys, L&T, HCL Technologies और Sun Pharma निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं UltraTech Cement, Maruti Suzuki, NTPC, Bajaj Finserv, IndusInd Bank और Axis Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

गुरुवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

पिछले सत्र में यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 436.94 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 55,818.11 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 105.25 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 16,628.00 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में तेज उछाल: सेंसेक्स 1041 पॉइंट की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 16661 पर पहुंचा

शेयर मार्केट में दूसरे दिन भी बढ़त: सेंसेक्स 632 अंक चढ़ा, 16,350 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में गिरावट का दौर नहीं थम रहा, सेंसेक्स 303 अंकों व निफ्टी 16,000 के करीब पहुंचा

शेयर मार्केट में जबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स 1534 अंक चढ़ा, 16200 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में गिरावट का दौर नहीं थम रहा, सेंसेक्स 1158 अंक फिसला, 15,800 के पार बंद हुआ निफ्टी

Leave a Reply