सीबीआई ने रेलवे अधिकारी को ठेका दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़़ा, दो साथी भी गिरफ्तार

सीबीआई ने रेलवे अधिकारी को ठेका दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़़ा, दो साथी भी गिरफ्तार

प्रेषित समय :15:13:42 PM / Sat, Jun 4th, 2022

लखनऊ. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबाआई) ने उत्तर रेलवे लखनऊ के उप मुख्य सामग्री प्रबंधक (डिप्टी सीएमएम) आलोक मिश्र सहित तीन व्यक्तियों को 80 हजार रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने रेलवे अधिकारी के आवास सहित कई इलाकों में की गई छापेमारी में करीब 32.10 लाख रुपये बरामद किए हैं.

सीबीआई ने रेलवे अधिकारी आलोक मिश्र व दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया था. उन पर ठेकेदारों को ठेका दिलाने व बिलों के भुगतान में रिश्वत मांगने के आरोप हैं. रेलवे अधिकारी पर यह भी आरोप हैं कि उन्होंने ठेकेदार के लंबित चल रहे बिलों के भुगतान को लेकर एक व्यक्ति से 70 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी.

सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान अधिकारी के आवास से 32.10 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. सीबीआई की टीम ने कई दस्तावेज व डिजिटल उपकरण भी जब्त किए हैं. रेलवे अधिकारी के साथ ही सीबीआई ने लखनऊ के वृंदावन योजना निवासी अवनीश मिश्र व विभूति खंड निवासी मंजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया है. सीबीआई जल्द ही आरोपितों को न्यायालय में पेश करेगी.

देर शाम तक चलती रही छापेमारी

सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को दिन में करीब 11.45 बजे आलमबाग स्थित कैरिज एवं वैगन वर्कशाप के ठीक बगल में स्थित स्टोर डिपो में छापेमारी की. यहां उप मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक मिश्र का कार्यालय बंद कर सीबीआई ने पूछताछ शुरू की. जिस समय सीबीआई की छापेमारी हुई, आलोक मिश्र नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव अभिषेक वाजपेयी सहित कई पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे थे. सीबीआई ने आलोक मिश्र के साथ भीतर बैठे सभी लोगों एक जगह रोक लिया. सभी के मोबाइल फोन भी सीबीआई ने जब्त कर लिए थे. इसके बाद आलोक मिश्र से सीबीआई ने देर शाम तक पूछताछ की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीबीआई कोर्ट से कार्ति चिदंबरम को वीजा स्कैम केस में मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर 30 मई तक लगी रोक

राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में सीबीआई ने रांची समेत 16 ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

रेलवे मेें नौकरी दिलाने के मामले में लालू यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, नौकरी पाने वालों की भी जांच

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति के 11 ठिकानों पर सीबीआई का छापा, कांग्रेस नेता का ट्विट- कुछ नहीं लगा हाथ

Leave a Reply