जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल के रेल कर्मियों ने अपनी विशिष्ट कार्यप्रणाली और समर्पण भावना से मंडल के लिए श्रेष्ठतम कार्य किया, जिससे मंडल की अलग पहचान बन रही है जबलपुर मंडल ने श्रेष्ठ यात्री सुविधाएं प्रदान करना एवं यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना अपना सर्वोपरि उद्देश्य माना है और इन क्षेत्रों में हमारे प्रयास निरंतर आगे भी जारी रहेंगे इस आशय के उद्गार डीआरएम संजय विश्वास ने आज उत्सव हाल मदन महल में आयोजित 67 वें रेल सप्ताह समारोह में मंडल रेल प्रबंधक पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित पुरस्कृत रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा.
समारोह के शुभारंभ अवसर पर श्री विश्वास के साथ ही पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्वास तथा सचिव श्रीमती रेनू रंजन ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
समारोह में श्री विश्वास ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान वर्ष भर की उपलब्धियों को देखा जाए तो परिचालन, यांत्रिकी, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, सिग्नल, लेखा, यांत्रिकी,विद्युत, राजभाषा, भंडार, सुरक्षा, संरक्षा एवं सामान्य प्रशासन से सभी विभागों ने पूर्ण दायित्व के साथ अपना कार्य करने में अमूल्य योगदान दिया है और सभी के सहयोग एवं लगन के परिणाम स्वरुप ही जबलपुर रेल मंडल उपलब्धियों की ओर निरंतर बढ़ रहा है.
इस पुरस्कार वितरण समारोह में जबलपुर रेल मंडल के 198 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार तथा 168 कर्मचारियों को सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया गया इसके साथ ही 37 दक्षता सील एवं आठ विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए इस मौके पर लेखा विभाग के 4 वाणिज्य विभाग के 13 इंजीनियरिंग विभाग के 52 विद्युत विभाग के 6 सामान्य प्रशासन के तीन डीजल सेट के10 कैरिज एंड वैगन अनुभाग के 19 मेडिकल के चार परिचालन के 25 कार्मिक विभाग के 07 स्काउट एवं गाइड के एक,0रेल सुरक्षा बल के चार स्टोर से एक दूरसंचार से 10 टी आर ओ से 25, टीआर डी के छह टीआरएस के 5 संरक्षा से 1 तथा राजभाषा से एक कर्मचारी को व्यक्तिगत तौर पर पुरस्कृत किया गया.
इसके साथ ही 168 कर्मचारियों को सामूहिक पुरस्कार भी प्रदान किए गए इसके अलावा मंडल के विभिन्न विभागों को 37 दक्षता शील्ड भी वितरित की गई. जिसके तहत सर्वश्रेष्ठ आरक्षण केंद्र की सीधी,श्रेष्ठ पार्सल ऑफिस दमोह, श्रेष्ठ बुकिंग ऑफिस श्रीधाम, सर्वश्रेष्ठ स्टेशन मध्यम गाडरवारा, सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय मंडल रेल प्रबंधक में स्थित वाचनालय को प्रदान किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में दी श्री विश्वास के साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता एवम् अमितोज बल्लभ, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन के साथ ही मंडल के शाखा अधिकारी अभिराम खरे, मनीष पटेल, संजय मनोरिया, विराट गुप्ता, एबी मिश्रा, सुनील श्रीवास्तव, देवेश सोनी, अरविंद पांडे तथा महिला कल्याण संगठन की महिला पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे. इस अवसर पर मंडल के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में कोरोना से फिर एक की मौत, अब तक 798
जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
जबलपुर में पिता को स्टेशन लेने जा रहे युवक की ट्राला के कुचलने से मौत..!
Leave a Reply