जबलपुर में पिता को स्टेशन लेने जा रहे युवक की ट्राला के कुचलने से मौत..!

जबलपुर में पिता को स्टेशन लेने जा रहे युवक की ट्राला के कुचलने से मौत..!

प्रेषित समय :17:02:35 PM / Fri, Jun 3rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शहपुरा खिरकाखेड़ा मोड़ पर मोटर साइकल सवार युवक ब्रजराज उर्फ गोविंदा लोधी को ट्राला ने टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में ब्रजराज के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई, हादसा उस वक्त हुआ है जब ब्रजराज अपने पिता को लेकर स्टेशन जा रहा था. ब्रजराज की मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा, गांव में मातम छा गया.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिटौनी रेलवे कॉलोनी निवासी गजेंद्रसिंह सहजपुर रेल फाटक पर गेटमेन के पदस्थ रहे, जिनकी ड्यूटी खत्म होने पर बेटा ब्रजराज उर्फ गोविंदा लोधी मोटर साइकल से लेने के लिए निकला, जब वह खिरकाखेड़ा मोड़ से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान सामने से आए ट्राला क्रमांक आरजे 48 जेए 0983 के चालक ने टक्कर मार दी, ट्राला की टक्कर लगते ही सामने की ओर गिरा, जिसे ट्राला कुचलते हुए निकल गया, हादसे में ब्रजराज के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई, हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद ट्राला चालक की तलाश शुरु कर दी है, हादसे की खबर मिलते ही पिता सहित अन्य परिजन भी पहुंच गए थे, जिनका ब्रजराज को इस हालत में देख रो-रो कर बुरा हाल रहा. वहीं चर्चाओं में यह बात भी सामने आई कि गजेंद्र के छोटे बेटे पंच्चू की भी चार वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी थी. हादसे को लेेकर गांव में मातम छा गया, जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने रिश्वत के 10 हजार रुपए फेंककर लगाई दौड़, फील्ड बुक बनाने ले रहा था रुपया

जबलपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंडल कार्यसमिति, कोर ग्रुप की बैठक को किया संबोधित, एससी वर्ग के कार्यकर्ता के घर पहुंचे

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के कब्जे से मुक्त कराई गई 4.80 करोड़ रुपए की जमीन, उसके गुर्गे वसीम पेठा की आईसक्रीम फैक्टरी सील

जबलपुर में कांग्रेस से जगतबहादुर सिंह होगे महापौर पद के प्रत्याशी, 6 शहरों के लिए नाम तय, भाजपा में मंथन जारी..

जबलपुर में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता के समधी ने कनाडा के डाक्टर से एक करोड़ रुपए हड़पे, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

Leave a Reply