जबलपुर. शहर में दमोहनाका स्थित चेरीताल वार्ड में नजदीक खुले नाले में सवारी सहित ई-रिक्शा जाकर घुस गया. घटना के बाद महिला व बच्चें की चीख पुकार मच गई. ई रिक्शा में तीन सवारी सवार थी. जिसमें महिलाएं सहित 6 वर्षीय बच्चा भी मौजूद था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो सहित सवारी को बाहर निकाला. घटना के दौरान ड्राइवर व सवारी घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल के लिए भिजवाया गया.
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ई-रिक्शा में ड्राइवर सहित 3 लोग सवार थे. ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर चेरीताल के समीप बने खुले नाले में घुस गया. जिसके कारण ड्राइवर व सवारी घायल हो गए.
खुले हुए नाले में सरिया भी बाहर निकली हुई थी. नगर निगम व स्मार्ट सिटी के द्वारा शहर के भीतर विभिन्न स्थानों पर विकास के नाम पर गड्ढे खोदे गए हैं. सांकेतिक चिन्ह न होने के कारण नगर निगम की गलती का खामियाजा आम नागरिक को भुगतना पड़ रहा हैं. जिसके कारण प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
जबलपुर में पिता को स्टेशन लेने जा रहे युवक की ट्राला के कुचलने से मौत..!
Leave a Reply