पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम बिजौरी चरगवां में क ो सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण विद्युत कर्मचारी पुरुषोत्तम परस्ते को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद पुरुषोत्तम को मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजन पहुंच गए, जिन्होने पुरुषोत्तम को देखा तो देखा तो स्तब्ध रह गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ा पत्थर रांझी निवासी पुरुषोत्तम परस्ते उम्र 50 वर्ष विद्युत वितरण केंद्र बिजौरी पॉवर हाउस चरगवां में लाइन मैन के पद पर पदस्थ रहे, पुरुषोत्तम अपने एक और साथी ब्रम्हानंद के साथ रात 11 बजे के लगभग आफिस से निकले, जब वे भिड़की से गुजर रहे थे इस दौरान उन्हे भारी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर, मुंह, नाक, कान व पैर में गंभीर चोटें आई, खून से लथपथ पड़े रहे, वहीं ब्रम्हानंद के शरीर पर चोटें आई, दुर्घटना होते देख आसपास से गुजर रहे लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पुरुषोत्तम को मृत घोषित कर दिया, वहीं ब्रम्हानंद क ा उपचार किया गया, दुर्घटना होने की जानकारी मिलते ही भाई नारायण परस्ते सहित परिवार के अन्य सदस्य पहुंच गए, जिन्होने पुरुषोत्तम को इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर मंडल के 374 कर्मचारियों को मिला डीआरएम अवार्ड, इन विभागों को दी गई शील्ड
जबलपुर में खुले नाले में समाया ई-रिक्शा, वाहन में सवारों को आई गंभीर चोट
एमपी के जबलपुर में कोरोना से फिर एक की मौत, अब तक 798
जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
Leave a Reply