एमपी के सतना में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बस हाइटेंशन बिजली लाइन से टकराई, 17 घायल

एमपी के सतना में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बस हाइटेंशन बिजली लाइन से टकराई, 17 घायल

प्रेषित समय :15:13:03 PM / Sun, Jun 5th, 2022

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बड़ा दर्दनाक बस हादसा हुआ है. जिसमें मैहर से पन्ना जिले के श्यामगिरी बारात लेकर लौट रही बस उचेहरा के पास सड़क किनारे बिजली के 11 केवी हाइटेंशन लाइन से टकरा गई जिससे बस में खिड़की से सटकर बैठे 16 17 लोग करंट की चपेट में आकर घायल हो गए. बिजली लाइन से टकराने के कारण बस में रखे सामान में आग पकड़ ली जिसके कारण झुलसने से एक महिला 35 वर्षीय विनीशा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई है. सूचना पाकर मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस बल पहुंचा और घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना सुबह 11 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. इस घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि बस बिना परमिट के बारात लेकर जा रही थी.

यह है पूरा घटनाक्रम

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आदिवासी परिवार में पन्ना जिले श्यामगिरी से मैहर बारात आई थी, जो आज रविवार 5 जून की सुबह लड़की की विदा कराकर वापस जा रही थी, तभी मैहर से 8 किलोमीटर की दूरी पर थाना उचेहरा अंतर्गत रामपुर पाठा के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झूल रहे 11 केवी हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गई. जैसे ही बस बिजली लाइन से टकराई तो उसमें बैठे लोगों को करंट का जमकर झटका लगा. एसडीएम उचेहरा एचके धुर्वे के अनुसार सीट में बैठे लोग तो बच गए, लेकिन खिड़की के किनारे बैठे लोग करंट की चपेट में आ गए जिसमें 35 वर्षीय महिला विनीशा बाई गंभीर रूप से झुलस गई है.

बस में 45 बराती थे सवार-

बताया जा रहा है कि बस में 45 से 50 के बीच में बराती सवार थे. उनका सामान भी बस के अंदर ही रखा था जैसे ही बस करंट के चपेट में आई तो सामान में आग लग गई. इसी आग की चपेट में महिला भी आ गई. गनीमत रही कि बस में बैठे लोग सीट में ही बैठे रहे, जिससे उन्हें करंट नहीं लगा और आग बस को पूरी तरह चपेट में नहीं पाई अन्यथा बड़ा दर्दनाक हादसा हो जाता.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के सतना में पंडित नेहरू की प्रतिमा पर युवकों ने बरसाए डंडे, छह आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर-सतना के युवकों की छत्तीसगढ़-उड़ीसा बार्डर में हुई सड़क दुर्घटना में मौत, ईट भट्टा से टकराई कार के परखच्चे उड़े

J&K में आतंकियों से लोहा लेते हुए सतना का लाल शहीद, एक सप्ताह पहले ज्वाइन की थी ड्यूटी

जबलपुर स्टेशन सहित कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना और रीवा स्टेशन के वेटिंग रूम को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी, यात्रियों की जेब होगी ढीली

एमपी के सतना में घर में लगी आग से घिरे पोता-पोती को बचाने गई दादी भी आयी चपेट में, तीनों की मौत

Leave a Reply