बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 94 अंकों की गिरावट

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 94 अंकों की गिरावट

प्रेषित समय :16:01:53 PM / Mon, Jun 6th, 2022

दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 94 अंक टूटकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी कमजोर होकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में मेटल, बैंक और आटो शेयरों में हल्की खरीदारी रही. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.  कारोबार के आखिर में सेंसेक्स में 94 अंकों की कमजोरी रही है और यह 55,675 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 15 अंक टूटकर 16570 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में आज 55,295 तक का लो देखने को मिला. जबकि निफ्टी 16445 के लेवल तक कमजोर हुआ था. हैवीवेट शेयरों में भी मिला जुला रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में आईटी, बैंक और फाइनेंशियल समेत सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली रही.

वहीं आज प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं शुक्रवार की गिरावट के बाद स्टॉक फ्यूचर्स फ्लैट नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. यूएस में 10 साल की बॉन्ढ यील्ड 2.948 प्रतिशत पर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शुरूआती गिरावट से उबरे शेयर बाजार: सेंसेक्स में 436 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी हरे निशान पर बंद

शेयर बाजार: शुरुआती तेजी के बाद फिसला, सेंसेक्स 185 अंक फिसला, निफ्टी 16600 से नीचे

शेयर बाजार में लौटी रौनक: सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी भी 16600 के पार

शेयर बाजार में गिरावट: 450 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 16550 के स्तर से नीचे

शेयर बाजार की तेज शुरूआत: सेंसेक्स में 666 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी आया उछाल

Leave a Reply