बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को देर रात को तेज रफ्तार ट्रक और बारात लेकर जा रही बोलेरो में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बोलेरो सवार 8 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही शादी के घर में कोहराम मच गया. पुलिस के अनुसार सोमवार रात को जालोर से एक बारात गुड़ामालानी थाना इलाके के काधी की ढाणी आ रही थी. बोलेरो में कुल 9 लोग सवार थे.
पुलिस ने बताया कि इसी दौरान रात करीब 1 बजे मेगा हाइवे पर बोलेरो की एक ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई. इससे बोलेरो में सवार बारातियों में से 6 की मौके पर ही दर्दनाक मौके मौत हो गई. सूचना पर गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों तथा मृतकों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां 2 और बारातियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि एक महिला अभी मौत से जंग लड़ रही है. हादसे में बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया.
ट्रक से हुई इस भीषण ट्रक्कर के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बारात में शामिल लोग काधी की ढाणी से 8 किलोमीटर ही दूर थे कि यह हादसा हो गया. सभी मृतक जालोर के सांचौर इलाके के सेडिया के रहने वाले थे. वे सभी एक ही परिवार से हैं. हादसे की सूचना के बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों के घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
हादसे में पूनमाराम, प्रकाश, मनीष, प्रिंस, भागीरथराम, मांगीलाल, प्रकाश और एक अन्य की मौत हो गई है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. हादसे का कारण क्या रहा इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. हादसे की सूचना के बाद बारातियों के परिजन गुड़ामालानी पहुंच गये हैं. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते दिनों कई बड़े हादसे हो चुके हैं. इनमें दर्जनों लोग अपनी जिंदगी गवां चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!
घाटी में टारगेट किलिंगः आतंकवादियों ने राजस्थान के एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर की हत्या
राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ में पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या के बाद तनाव, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
राजस्थान में यात्रियों से खचाखच भरी अहमदाबाद से जयपुर जा रही बस में लगी आग, पूरा सामान जला
राजस्थान: जयपुर में कुएं से मिले तीन सगी बहनों सहित पाँच लोगों के शव
Leave a Reply