टीम इंडिया को झटका: केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर, ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी

टीम इंडिया को झटका: केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर, ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी

प्रेषित समय :19:17:50 PM / Wed, Jun 8th, 2022

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से 1 दिन पहले बुधवार को भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए केएल राहुल और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव चोट के कारण पूरी सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. सीरीज के लिए उप-कप्तान के तौर पर नामित विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को अब कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान बनाया गया है.

बीसीसीआई ने बुधवार शाम एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. केएल राहुल को कमर के दाहिने हिस्से में चोट है जबकि कुलदीप यादव नेट्स में बल्लेबाजी करते समय दाहिने हाथ में चोट खा बैठे. इसी के चलते दोनों क्रिकेटरों को सीरीज से बाहर होना पड़ा है. चयन समिति ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पंड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस घरेलू सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया है.

ऋषभ पंत ने जहां आईपीएल-2022 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली थी तो वहीं, हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया. चयन समिति ने केएल राहुल और कुलदीप यादव की जगह किसी खिलाड़ी को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल नहीं किया है. दोनों क्रिकेटर अब एनसीए जाएंगे जहां मेडिकल टीम उनकी चोट का आकलन करेगी और इलाज के बारे में फैसला करेगी.

इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में लगातार खेलने के चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और पेसर जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में राहुल का चोटिल होना जरूर टीम के लिए चिंता की बात है.

भारत के पास दिल्ली में लगातार 13 टी20 जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है. भारत ने लगातार 12 मैच जीते हैं. हालांकि, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की इस रिकॉर्ड को बहुत ज्यादा त्वज्जो नहीं दे रहे. उनकी नजर टी20 विश्व कप है और ऐसे में वह नए और अनुभवी खिलाडिय़ों को परखने की कोशिश करेंगे.

सीरीज के लिए भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम- ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुपरनोवाज ने रिकॉर्ड तीसरी बार महिला टी20 चैलेंज के टाइटल पर किया कब्जा

कायरन पोलार्ड ने लिया संन्यास, टी20 लीग में खेलते रहेंगे

ऑस्‍ट्रेलिया ने एकमात्र टी20 मैच में पाकिस्‍तान को 3 विकेट से हराया

क्रिकेटरों के खिलाफ टी20 लीग से देर से हटने पर सख्त कार्रवाई करेगा बीसीसीआई 

एशिया कप: 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी20 फॉर्मेट में होंगे मुकाबले, श्रीलंका करेगा मेजबानी

Leave a Reply