श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तनाव काफी बढ़ गया है. तनाव बढऩे के बाद प्रशासन ने पहले क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया और फिर शुक्रवार सुबह डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में इंटरनेट सर्विस भी बंद कर दी गई है. वहीं किश्तवाड़ जिले में भी इंटरनेट बंद किया गया है. वहीं पुलिस ने भड़काऊ भाषण को लेकर एक मामला दर्ज कर लिया है. जम्मू के पुलिस मीडिया सेंटर ने कहा है कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
बताया जा रहा है कि जम्मू के भद्रवाह स्थित एक मस्जिद से भड़काऊ ऐलान वाले कथित वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में तनाव बढ़ा हुआ है. बीते गुरुवार को एहतियात के तौर पर इलाके में कफ्र्यू लगा दिया गया था. वहीं फ्लैग मार्च करने के लिए सेना बुला ली गई थी.
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन आयोजित किया गया था, जहां कथित भड़काऊ भाषण दिया गया. वहीं कुछ देर बाद ही इस भाषण का एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जानकारी के अनुसार इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. अधिकारियों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. एहतियातन कफ्र्यू लगाया गया है और किश्तवाड़ और रामबन जिले में इंटरनेट सर्विस रोक दी गई है.
वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. उधमपुर लोकसभा से सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा कि डोडा के जिलाधिकारी और एसएसपी भद्रवाह में कैंपिंग कर रहे हैं और हालात पर निगरानी रखे हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दो साल बाद जम्मू-कश्मीर से सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ हज यात्रियों का पहला जत्था
जम्मू-कश्मीर में फिर टार्गेट किलिंग: आतंकियों ने बडगाम में की बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या
जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर गृह मंत्री ने एनएसए डोभाल और रॉ चीफ के साथ की बैठक
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के हाई स्कूल में आतंकियों ने महिला शिक्षक की गोली मारकर की हत्या
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में भारतीय सेना ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकवादी
Leave a Reply