जबलपुर में मंहगी शराब बेचने का विरोध करने पर आदिवासी युवक को दी तालिबानी सजा..!

जबलपुर में मंहगी शराब बेचने का विरोध करने पर आदिवासी युवक को दी तालिबानी सजा..!

प्रेषित समय :17:57:58 PM / Thu, Jun 9th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम बिजौरी चरगवां में महंगी शराब बेचने का विरोध करना आदिवासी युवक को महंगा पड़ा, दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को प्लास्टिक के पाई, बेल्ट व लात-घूंसो से बुरी तरह पीटा, युवक को पिटते देख उसे बचाने पहुंचे युवक को भी बुरी तरह पीटा गया है.  शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा दी गई तालिबानी सजा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

बताया जा रहा है कि मुलायमसिंह नामक युवक  दुकान पर शराब लेने के लिए पहुंचा, जहां पर उसने 60 रुपए देकर शराब मांगी तो कहा गया कि 20 रुपए और दो, युवक ने कहा कि शराब की कीमत तो 60 रुपए है तो 20 रुपए अतिरिक्त क्यों दे, मुलायम का इतना कहने पर दुकान का कर्मचारी बाहर निकला और यह कहते हुए पीछे ले गया कि वहां पर 60 रुपए में मिलेगी, पीछे ले जाकर मुलायम सिंह को बुरी तरह पीटा,  इस दौरान दुकानदार के अन्य साथी भी आ गए, सभी ने मुलायमसिंह को बुरी तरह पीटा. चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि युवक को लाठी, बेल्ट व प्लास्टिक के पाइप से पीटा गया है, जिससे पूरे शरीर पर चोट के निशान आए है. इस मामले को लेकर थानाप्रभारी चरगवां विनोद पाठक का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है, यदि शिकायत की गई तो कार्यवाही की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में खाना देने आई बहू के साथ जेठ ने किया बलात्कार..!

जबलपुर में कार की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत

जबलपुर में मौसेरे भाई के साथ परीक्षा देने निकली बहन लापता, अस्पताल में मिली लाश

ट्रेन से महिला यात्री का 21 तोला सोने के जेवर से भरा बैग चोरी, यशवंतपुर-जबलपुर ट्रेन की घटना

जबलपुर कलेक्टर की पहल रंग लाई, महिला को 16 साल बाद मिला पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, कहा थैंक्यू साहब

Leave a Reply