जबलपुर में नौकरी के नाम पर 15 लोगों से ठगे 6.50 लाख रुपए, आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार

जबलपुर में नौकरी के नाम पर 15 लोगों से ठगे 6.50 लाख रुपए, आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:19:05 PM / Thu, Jun 9th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बंटी-बबली की जोड़ी ने पहले नौकरी दिलाने के नाम पर 15 युवक-युवतियों से करीब 6.50 रुपए ले लिए, इसके बाद कहा कि हम नौकरी नहीं देते बल्कि व्यापार करते है. युवक-युवतियों ने जब अपना रुपया मांगा तो दोनों ने टाल मटोल करना शुरु कर दिया, फिर धमकी देने लगे. अपना रुपया डूबता नजर आने पर पीडि़तों ने गोरखपुर थाना में शिकायत की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस के अनुसार ऋषिकेश सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला जिला शहडोल ने लिखित शिकायत की कि वह एवं अंकित यादव निवासी वार्ड नम्बर 4 जमुना कालोनी जिला अनूपपुर, सनी सिंह, अभय राज, अजय सिंह, शिवम गुप्ता, ललिता मार्को, सुप्रिया विश्वास, अल्का पटेल, संगीता सिंह, मनीषा सिंह, मनीषा गुप्ता, तरुण केवट, नारायण दत्त तिवारी, रेखा सिंह ने दशमेश द्वार मदनमहल स्थित सीवाईएल युवा लाइव चेंज, युवा लाइफ फैशन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत रहे, कंपनी के संजयसिंह व हर्षितासिंह ने नौकरी देने के नाम पर प्रति व्यक्ति 45 हजार 899 रुपए जमा कराए थे, पहले तो चार दिन प्रशिक्षण दिया, इसके बाद कहा कि कंपनी नौकरी नही देती बल्कि व्यापार करती है. जब नौकरी नहीं मिली तो रुपया वापस मांगा गया, लेकिन टाल मटोल कर झूठा आश्वासन देते रहे, जब रुपयों के लिए दबाव बनाया तो ऋषिकेश व अंकित यादव को कार में इधर से उधर घुमाते हुए धमकाने लगे, झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे, पीडि़तों की शिकायत पर गोरखपुर थाना पुलिस ने शिकायत की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आज महानद्दा धर्मकांटा के पास से संजयसिंह पिता ज्ञानचंद अहिरवार निवासी ग्राम दिलावल जिला मऊ दरवाजा फरुखाबाद यूपी व हर्षिता सिंह पिता प्रीतम सिहं ग्राम परासिया जिला रायसेन को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां पर दोनों न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के कबीर ने तैराकी में जीता गोल्ड मेडल

जबलपुर में खाना देने आई बहू के साथ जेठ ने किया बलात्कार..!

जबलपुर में कार की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत

जबलपुर में मौसेरे भाई के साथ परीक्षा देने निकली बहन लापता, अस्पताल में मिली लाश

ट्रेन से महिला यात्री का 21 तोला सोने के जेवर से भरा बैग चोरी, यशवंतपुर-जबलपुर ट्रेन की घटना

जबलपुर कलेक्टर की पहल रंग लाई, महिला को 16 साल बाद मिला पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, कहा थैंक्यू साहब

Leave a Reply