जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराये चार आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराये चार आतंकी

प्रेषित समय :08:20:06 AM / Sun, Jun 12th, 2022

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर कर दिया. पुलिस के अनुसार कुलगाम के खांदीपोरा इलाके में 1 आतंकवादी के छिपे होने की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चालाया. सुरक्षा बलों से खुद को घिरता देख आतंकवादियों अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकवादी मारा गया. वहीं पुलवामा के द्रबगाम इलाके में घंटों चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया.

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकवादी स्थानीय हैं और लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़े हुए थे. उनमें से एक की पहचान जुनैद शीरगोजरी के रूप में हुई है, जो 13 मई को शहीद पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या में शामिल था. अन्य दो मारे गए आतंकवादियों की पहचान पुलवामा जिले के फाजिल नजीर भट और इरफान आह मलिक के रूप में हुई है. उनके पास से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

जम्मू-कश्मीर प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम सुरक्षाबलों ने पहले एनकाउंटर साइट के आसपास फंसे नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालना सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान रसिक अहमद गनी के रूप में हुई है, जो कुलगाम का ही रहने वाला है और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करता था. 

प्रवक्ता ने बताया कि मारा गया आतंकवादी पुलिस और सुरक्षाबलों पर हुए हमलों और अन्य कई वारदातों में शामिल था. मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित एक .303 राइफल, 23 राउंड कारतूस, एक पिस्तौल के साथ 31 राउंड कारतूस, एक हथगोला, अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 पाकिस्तानी समेत लश्कर के 3 आतंकी

दो साल बाद जम्मू-कश्मीर से सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ हज यात्रियों का पहला जत्था

J&K - सरकार का फैसला, 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों को घाटी से बाहर ट्रांसफर किया

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर गृह मंत्री ने एनएसए डोभाल और रॉ चीफ के साथ की बैठक

J&K में कश्मीर में हिंदू टीचर की आतंकियों ने स्कूल के अंदर गोली मारकर की हत्या, मैडम को देख बेहोश गईं छात्राएं

Leave a Reply