कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गंगा राम अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले हुई थीं कोरोना पॉजीटिव

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गंगा राम अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले हुई थीं कोरोना पॉजीटिव

प्रेषित समय :16:04:57 PM / Sun, Jun 12th, 2022

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनिया गांधी को कोरोना से संबंधित शिकायतों के बाद भर्ती किया गया है. वे कोरोना से संक्रमित हैं और अभी तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है. रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि उन्हें दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

इस बात की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी को आज कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अपने ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी के लिए अस्पताल में रखा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी कांग्रेसी पुरुषों और महिलाओं के साथ-साथ सभी शुभचिंतकों को उनकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस महीने की शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं.

गौरतलब है कि ईडी ने 23 जून को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए सोनिया और राहुल गांधी को समन भेजा है. पहले उन्हें 8 जून को पेश होना था, लेकिन कोरोना होने के कारण यह समय सीमा बढ़ा दी गई है. हालांकि कांग्रेस केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से हुईं संक्रमित, किया आईसोलेट

सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी ने भेजा समन, भड़की कांग्रेस, यह है पूरा मामला

सोनिया गांधी ने बड़े नेताओं से कहा- कांग्रेस पार्टी ने आपको बहुत कुछ दिया, अब कर्ज उतारने का समय

राजस्थान: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- 1998 से सोनिया गांधी के पास रखा है मेरा इस्तीफा

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- लोकतंत्र और समाज के लिए पार्टी में परिवर्तन जरूरी

Leave a Reply