दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले कहा कि पिछले कुछ वर्षों में योग को दुनियाभर में अद्भुत लोकप्रियता मिली है. पीएम मोदी ने ट्वीट के साथ योगाभ्यास के विभिन्न फायदे बताने वाला एक वीडियो भी शेयर किया है.
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि बीते कुछ वर्षों में योग को दुनियाभर में अद्भुत लोकप्रियता मिली है. नेता, सीईओ, खिलाड़ी और कलाकार सहित कई क्षेत्रों के लोग योग का नियमित अभ्यास किया करते हैं. वे अक्सर इस बारे में बताते भी हैं कि कैसे उन्हें इससे लाभ पहुंचा है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह ट्वीट हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, असमिया और मराठी सहित विभिन्न भाषाओं में भी किया.
पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें योगाभ्यास के विभिन्न फायदों को रेखांकित किया गया है. इसमें 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुए पीएम मोदी के संबोधन के कुछ अंश भी शामिल हैं. इसी संबोधन में उन्होंने योग दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव किया था. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस बारे में प्रस्ताव लाकर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा की. पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था. उसके बाद से दुनिया भर में योग दिवस मनाया जाता है.
इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस का उल्लेख करते हुए देशवासियों से आग्रह किया था कि वे योग दिवस का हिस्सा बनें और योग को अपनी दिनचयाज़् में शामिल करें. उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि इसके एक नहीं, अनेक लाभ हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बीते कुछ वर्षों में योग को दुनियाभर में अद्भुत लोकप्रियता मिली है। नेता, सीईओ, खिलाड़ी और कलाकार सहित कई क्षेत्रों के लोग योग का नियमित अभ्यास किया करते हैं। वे अक्सर इस बारे में बताते भी हैं कि कैसे उन्हें इससे लाभ पहुंचा है। https://t.co/UESTuNPNbW
— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2022
पीएम मोदी ने गुजरात को दी 3054 करोड़ की सौगात, कहा- डबल इंजन की सरकार में तेजी से हो रहा विकास
पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन, भारत को बताया अवसरों की भूमि
पीएम मोदी ने लॉन्च किया जन समर्थ पोर्टल: सभी सरकारी योजनाओं के तहत आसानी से मिलेगा कर्ज
पीएम मोदी ने जारी किए 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के सिक्के, दृष्टिबाधित भी पहचान कर सकेंगे
मोदी सरकार ने चीन-पाकिस्तान के नागरिकों के भारतीय कंपनी में डायरेक्टर बनने के नियम किए सख्त
Leave a Reply