मुंबई. भारतीय शेयर बाजार आज सोमवार को सप्ताह के पहले दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 1456.74 पॉइंट या 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,846.70 पर और निफ्टी 427.40 पॉइंट या 2.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,774.40 पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा गिरावट मेटल और आईटी स्टॉक्स में रही. ये 3-4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए. सुबह सेंसेक्स 1,119 पॉइंट की गिरावट के साथ 53,184 पर और निफ्टी 324 पॉइंट की गिरावट के साथ 15,877.55 पर खुला था.
बाजार में गिरावट के यह हैं मुख्य कारण
इस गिरावट के पीछे कारण ये हैं कि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बुरी तरह से टूटे थे. डाओ जोंस 880 अंक लुढ़ककर 31,392 पर बंद हुआ है. एसएंडपी 500 भी 3 प्रतिशत और नैस्डेक में 3.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा यूरोप के बाजार 2-3 प्रतिशत लुढ़के. बात करें एशियन मार्केट की जापान, हांगकांग, चीन और ताइवान के मार्केट भी गिरावट के साथ बंद हुए.
अमेरिकी बाजार के टूटने के पीछे की बड़ी वजह महंगाई दर है. यहां महंगाई 40 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई है. 1981 के बाद यूएस में महंगाई दर मई में 8.6 प्रतिशत पर पहुंची है. इससे फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव है, जिसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा. इसके अलावा क्रूड ऑयल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ये अभी करीब 120 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी - रिसर्चर अजीत मिश्रा ने कहा कि इस हफ्ते में बाजार में ज्यादा अस्थिरता रहेगी. अमेरिकी महंगाई दर के साथ साथ बाजार शुक्रवार को जारी किए फ्रैक्टरी आउटपुट के डेटा पर रिएक्ट करेगा. इसके अलावा आज रिटेल महंगाई के आकंड़े आएंगे. वहीं यूएस फेड की बैठक का आउटकम 15 जून को आएगा. इन सभी चीजों को लेकर बाजार में अनिश्चितता का माहौल है.
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स में 1.84 प्रतिशत की गिरावट रही
सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते 10 जून को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 1016.84 पॉइंट या 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,303.44 पर और निफ्टी 276.30 पॉइंट या 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,201.80 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स में इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, विप्रो, कोटक बैंक और एचडीएफसी में 2 से 4 प्रतिशत की गिरावट रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सेंसेक्स में 650 अंक की गिरावट के साथ धड़ाम हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 2.5 लाख करोड़
शुरूआती झटकों से उबरा शेयर बाजार: 427 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
शेयर बाजार में बिकवाली के चलते 500 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया नीचे
बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 94 अंकों की गिरावट
Leave a Reply