नर्मदा क्लब क्रिकेट कप : जेनसी क्लब ने हिमालयन क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

नर्मदा क्लब क्रिकेट कप : जेनसी क्लब ने हिमालयन क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

प्रेषित समय :18:52:00 PM / Tue, Jun 14th, 2022

जबलपुर. नर्मदा क्लब के तत्वधान में अंडर 16 नर्मदा कप 2022 का आयोजन नर्मदा क्लब में किया जा रहा है जिसमें जबलपुर संभाग की 10 टीमों ने भाग लिया है, जो कि 50/50 ओवरों का वनडे प्रारूप में खेला जा रहा है, जिसका आज मैच हिमालयन क्लब एवं जेएनसी क्लब के मध्य प्रथम सेमीफाइनल खेला गया, जिसमें जेएनसी क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और हिमालयन क्लब को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया निर्धारित 50 ओवरों में हिमालयन क्लब 25.1 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 125 रन का लक्ष्य जेएनसी क्लब के समक्ष रखा जिसमें आरव पटेल 34 रन और समर खान ने 28 रन की पारी खेली जेएनसी क्लब  की ओर से वेदांत चौकसे  ने 4 और हिमांशु मुरमानी ने 3  विकेट प्राप्त किए लक्ष्य का पीछा करने जेएन सी क्लब की ओर से निखिल शाह ने 46 रन और वेदांत चौकसे और हिमांशु मुरमानी ने 23-23 रनो का योगदान दिया.

हिमालयन क्लब की ओर से आरव पटेल ने 3 विकेट लिए. इस प्रकार जेएनसी क्लब ने 4 विकेट से मैच जीत कर फाइनल पर प्रवेश किया. आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वेदांत चौकसे को उनकी की शानदार बैटिंग और बॉलिंग के लिए प्रदान किया गया मैच के  दौरान ब्रजेश पटेल, लक्की यादव, प्रेम शाह, विवेक सिंह, उमाशंकर यादव, शुभम यादव, नीरज पांडे आदि उपस्थित रहे. आज के मैच के अंपायर अभिषेक और हर्ष राजपूत एवं स्कोरर साहिल लोधी देवांश रहे. कल बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच नर्मदा क्लब ए एवं खालसा क्लब के मध्य प्रात: 7.00 बजे से खेला जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: भाजपा ने 13 नगर निगमों में की महापौर प्रत्याशियों की घोषणा, जबलपुर से डॉ जामदार होंगे उम्मीदवार

एमपी के जबलपुर में आया ने दो साल के मासूम से की इतनी क्रूरता कि आंतों में फैल गया इंफेक्शन

जबलपुर में बैंक के फील्ड आफिसर पर हमला कर 88 हजार रुपए की लूट..!

Leave a Reply