देश की 500 से ज्यादा वेबसाइट पर हमला, मलेशिया व इंडोनेशिया के हैकरों पर शक

देश की 500 से ज्यादा वेबसाइट पर हमला, मलेशिया व इंडोनेशिया के हैकरों पर शक

प्रेषित समय :16:48:14 PM / Tue, Jun 14th, 2022

नई दिल्ली/मुंबई. देश में मंगलवार को बड़ा सायबर हमला हुआ. देश की 500 से ज्यादा वेबसाइट को हैक किया गया है. इनमें महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की साइट समेत 70 वेबसाइट शामिल हैं. इनमें से तीन सरकारी हैं. मामले में मलेशिया व इंडोनेशिया के हैकरों पर शक जताया गया है.

महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडेय ने बताया कि हमने कई वेबसाइट्स को बहाल कर लिया है. कई की बहाली का काम चल रहा है. निजी यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट्स हैक करने के बाद राज्य की 70 से ज्यादा वेबसाइट्स पर हमला किया गया. इनमें से तीन सरकारी थी. हैक की गई वेबसाइट की संख्या 500 से ज्यादा है.

एडीजी पांडेय ने कहा कि देश में चल रहे सांप्रदायिक तनाव के बीच कई साइबर हैकरों ने मिलकर यह हमला बोला. देश में कई वेबसाइटों को हैक किया गया है. मामले में दो देशों मलेशिया और इंडोनेशिया के हैकरों के नाम सामने आ रहे हैं. यह गिरोह भारत में सक्रिय है या नहीं, इस बारे में हमें अभी जानकारी नहीं मिली है.

ठाणे पुलिस के डीसीपी सायबर सेल सुनील लोखंडे ने बताया कि आज सुबह करीब 4 बजे पुलिस वेबसाइट हैक की गई. तकनीकी विशेषज्ञों ने डाटा व वेबसाइट को बहाल कर लिया है. मामले की जांच जारी है. महाराष्ट्र के गृह विभाग ने राज्य की सायबर सेल को सरकारी वेबसाइट्स व अन्य के हैक होने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं. ठाणे पुलिस की वेबसाइट के हैक होने की भी जांच शुरू कर दी गई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मौसम विभाग का इन राज्यों में भारी बारिश का एलर्ट, यूपी, बिहार, दिल्ली से मानसून अभी दूर

राजस्थान: दुष्कर्म के आरोपी मंत्री के बेटे रोहित जोशी ने दिल्ली पुलिस के सामने किया सरेंडर

दिल्ली के यमुना खादर इलाके में मिला हैंड ग्रेनेड, एनएसजी की टीम ने किया डिफ्यूज

Leave a Reply