हिसार/सिवानी मंडी: रोहतक में आयोजित राज्य की 111 महिलाओं के सम्मान समारोह में हिसार के आर्यनगर की बेटी एवं सिवानी मंडी के गाँव बड़वा की निवासी लेखिका/शिक्षिका प्रियंका 'सौरभ' को'पावरफुल वीमेन अवार्ड' से सम्मानित किया गया. इस मौके पर राज्य भर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को दैनिक भास्कर समूह और एलपीएस बोसार्ड की तरफ से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार के लिए राज्य भर की दो हज़ार महिलाएं नामांकित हुई थी, हिसार की शिक्षिका/लेखिका प्रियंका 'सौरभ' का नारी संवेदना पर उत्कृष्ट लेखन एवं शिक्षा क्षेत्र में विशेष प्रयास हेतु अवार्ड दिया गया.
इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बॉलीवुड अभिनेता व सुपवा यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर महाभारत के युधिष्ठिर ने राज्य भर की प्रसिद्ध 111 विभिन्न वर्गों की महिलाओं को सम्मानित किया. प्रियंका 'सौरभ' हरियाणा की युवा लेखिका व कवयित्री हैं. अपने लेखन के द्वारा समाज को नई दिशा देने का कार्य लगातार सम्पादकीय लेख लिखकर समाचार पत्रों के माध्यम से कर रही हैं. भाषा सम्मेलनों के माध्यम से हिंदी साहित्य की सेवा में निरंतर कार्यरत हैं. इसी वर्ष प्रियंका सौरभ की तीन पुस्तकें दीमक लगे गुलाब, निर्भयाएं एवं फीयरलेस आई है. यही नहीं ये विश्व के सबसे बड़े फ्री एजुकेशन प्लेटफार्म पर फ्री कोचिंग दे रही हैl
इनकी तीनों पुस्तकों को पाठकों के द्वारा विशेष सराहना मिली है और ये विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेस्ट सेलर की श्रेणी में रही है. इसके पूर्व प्रियंका 'सौरभ' को आईपीएस मनुमुक्त 'मानव' मंच द्वारा नारनौल में श्रेष्ठ युवा सम्मान एवं देश भर की कई संस्थाओं द्वारा हिंदी सेवी सम्मान, श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान, दिल्ली में नारी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस खबर से जिला हिसार एवं भिवानी गौरवान्वित है.
प्रियंका 'सौरभ' की इस उपलब्धि पर पूर्व चेयरमैन रमेश वर्मा, चेयरमैन अनिल झाझड़िया, मास्टर मोहन लाल वर्मा, मंडल अध्य्क्ष लालसिंह 'लालू', संदीप भाटीवाल, मनोज हरियाणवी, राजबीर बेनीवाल, देवेंदर नम्बरदार, शिव कुमार सिवानी, सुनील अधिवक्ता, मनोज नोखवाल, मास्टर छोटूराम, रामकिशन सरपंच, रामस्वरूप घोड़ेला, देशराज वर्मा, विपिन पार्षद, दलीप गैदर, गोपीराम मिट्ठी, केशव राम, अनिल पृथ्वीपुत्र, नाहर सिंह तंवर, सुरेश नांदवाल, मास्टर सुभाष, डॉ मोनिका, दीपक दीप, मास्टर परविंदर, ज्ञानीराम शर्मा, महेन्दर लखेरा, प्रिंसिपल सूबे सिंह उब्बा, डॉo मोनिका जय सिंह गैदर, मोनिका अनूप सिंह, एंकर बिदामो देवी सुरेश कुमार, मंजू सुभाष, कुलदीप सिंह, सुमित उब्बा, आदित्य, अरविन्द, मनोज कुमार, डॉo प्रताप सिंह, डॉo दलबीर सिंह, डॉo नोकरम, बंसीलाल सहित नगर के गणमान्य लोगों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हरियाणा की राज्यसभा सीट के लिए टेंशन में कांग्रेस, 28 विधायकों को भेजा गया छत्तीसगढ़
Leave a Reply