पंजाब सरकार पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेगी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के आदेश स्टडी करेंगे अफसर

पंजाब सरकार पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेगी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के आदेश स्टडी करेंगे अफसर

प्रेषित समय :16:21:42 PM / Thu, Jun 16th, 2022

चंडीगढ़. पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार जल्द पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर सकती है. इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जानकारी मंगवाई है. इन दोनों राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की गई है. जिसे अफसर स्टडी कर रहे हैं. पंजाब के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव के वक्त आम आदमी पार्टी ने इसका वादा किया था. बुधवार को सीपीएफ कर्मचारी यूनियन ने सीएम से मुलाकात की. जिसमें यह भरोसा दिया गया.

सीपीएफ कर्मचारी यूनियन के स्टेट प्रेजिडेंट सुखजीत सिंह ने बताया कि सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम बहाली का मुद्दा जल्द हल होगा. जिन राज्यों में नई पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी लागू की गई, उनकी सरकार के साथ तालमेल किया जा रहा है. उनसे जानकारी लेकर कर्मचारी संगठनों के साथ सीएम खुद मीटिंग करेंगे.

राज्य के 2 लाख कर्मचारी एनपीएस कर रहे हैं विरोध

यूनियन प्रधान सुखजीत सिंह ने बताया कि पंजाब में 2 लाख सरकारी कर्मचारी नई पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे हैं. पूरे देश में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेशन स्कीम के बैनर तले 70 लाख कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम के समर्थन में हैं. अगर पंजाब सरकार ने यह मांग पूरी नहीं की तो जहां भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, कर्मचारी संगठन उनका विरोध करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

खरीफ फसलों पर केंद्र की MSP से नाखुश हैं पंजाब के किसान, महंगाई दर के मुकाबले बताया बहुत कम

पंजाब: राहुल गांधी श्रद्धांजलि देने पहुंचे मूसा गांव, सिद्धू मूसेवाला के पिता को लगाया गले

पंजाब के चार पूर्व मंत्रियों ने भाजपा का दामन थामा तो अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को चेताया

पंजाब: कांग्रेस को लगा झटका, 4 बड़े नेता बीजेपी में हुए शामिल

पंजाब : भारी सुरक्षा के बीच सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, हजारों फैन ने दी अश्रुपूरित विदाई

Leave a Reply