लखनऊ. कानपुर में 3 जून को भड़की हिंसा के बाद अगले ही शुक्रवार को पूरे यूपी में हुए बवाल को लेकर अब पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है. अब एक बार फिर जुमे की नमाज से पहले पूरे यूपी में हाई अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने कड़ा पहरा कर दिया है और किसी भी तरह की वारदात को रोकने के लिए अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मियों तक सभी फील्ड में तैनात हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी पूरे घटनाक्रम के बाद से अलर्ट हैं.
गत शुक्रवार को भी जुमे की नमाज के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हिंसा हुई थी और जगह-जगह लोगों ने पत्थरबाजी की थी. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए थे और पुलिस ने बड़ी संख्या में उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया था. सबसे ज्यादा प्रयागराज में उपद्रव के दौरान तोडफ़ोड़ और पत्थरबाजी का मामला सामने आया था. इसी को देखते हुए सरकार ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद हर जिले में धर्म गुरुओं, इमामों, मुदर्रिसों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मीटिंग कर माहौल को शांत रखने की अपील की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद कराने बवाल, दो पक्षों में पथराव-गोलीबारी से हड़कंप
सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद हंगामा, लगे अल्लाह हू अकबर के नारे
नमाज के बाद काबुल की मस्जिद में विस्फोट, 10 की मौत, धमाके से आसपास की इमारतें भी हिलीं
अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत की मस्जिद में नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में 33 लोगों की मौत
यहां भाजपा के मुस्लिम नेता ने मस्जिद को दान में दिए कूलर्स, नमाजियों ने उठाकर बाहर फेंका
Leave a Reply