रेल पथ बना अग्निपथ: रेल ट्रेक पर बवाल, 22 ट्रेन कैंसल, पमरे से निकलने वाली कई गाडिय़ां शामिल

रेल पथ बना अग्निपथ: रेल ट्रेक पर बवाल, 22 ट्रेन कैंसल, पमरे से निकलने वाली कई गाडिय़ां शामिल

प्रेषित समय :18:21:04 PM / Thu, Jun 16th, 2022

नई दिल्ली. सेना में भर्ती के लिए सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ स्कीम पर बवाल बढ़ता जा रहा है. बिहार-यूपी समेत देश के कई राज्यों में छात्र सड़कों पर उतर गये हैं. कई जगह रेलों में आगजनी की गई है तो कहीं पर सड़क जाम कर दिये गये हैं. बिहार के कई जगहों से आगजनी और पत्थरबाजी की तस्वीरें आईं. जहानाबाद, मुंगेर, कैमूर, सहरसा, छपरा समेत कई जिलों में छात्र विरोध के लिए उतरे हैं.

छात्र रेल लाइन और रेल गांडिय़ों को अपना निशाना बना रहे हैं. जिसके बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनें जहां तहां खड़ी कर दी गई है. केंद्र सरकार की ओर से घोषित की गई अग्निपथ योजना स्कीम के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बिहार की बात करें तो यहां 22 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं वहीं, 29 ट्रेनों पर इसका सीधा असर हुआ है. जबकि पांच ट्रेनों का समय बदला गया है.

विरोध प्रदर्शन के चलते प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट

-गाड़ी संख्या 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को दुर्गावती में रोका गया है.
-नई दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली गाड़ी संख्या 22450 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर खड़ी है.
-नई दिल्ली से चलकर पटना जाने वाली गाड़ी संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस को दिलदारनगर में रोका गया है
-राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस को आरा में कंट्रोल किया गया है
-दानापुर से चलकर सिकंदराबाद जाने वाली गाड़ी संख्या 12792 सिकंदराबाद एक्सप्रेस को दानापुर से रवाना नहीं किया गया है.
-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से आसनसोल जाने वाली गाड़ी संख्या 12362 ष्टस्रूञ्ज आसनसोल एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पहले चुनार स्टेशन पर रोका गया है.
-दिल्ली से चलकर तिनसुकिया को जाने वाली गाड़ी संख्या 15657 ब्रह्मपुत्र मेल को डगमगपुर में रोका गया है.
-इंदौर से चलकर पटना जाने वाली गाड़ी संख्या 19313  इंदौर पटना एक्सप्रेस को वाराणसी में कंट्रोल किया गया है.
-गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस को जमानिया में रोका गया है.  

आरा, बक्सर में भी बवाल

आरा में छोत्रों ने जमकर उत्पात मचाया है. रेलवे स्टेशन पर जमकर पत्थरबाजी हुई. कुई दुकानों में तोडफ़ोड़ और लूट की भी खबर है. बक्सर में भारी संख्या में प्रदर्शनकारी किला मैदान की सड़कों पर निकले पड़े. बक्सर स्टेशन के अलावा चौसा, डुमरांव, रघुनाथपुर स्टेशनों के पास भी रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया है. वहीं , छपरा में युवाओं ने रेलवे को निशाना बनाया है. 3 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अग्निपथ योजना से आहत सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हरियाणा के युवक ने की आत्महत्या

एमपी के ग्वालियर पहुंची अग्निपथ योजना के विरोध की चिंगारी, युवाओं ने जलाए टायर

पूरे बिहार में अग्निपथ योजना का जबरदस्त विरोध: युवाओं ने लगाई ट्रेन में आग, यातायात बाधित

सेना की अग्निपथ स्कीम का विरोध, बक्सर में ट्रेन पर पथराव, मुजफ्फरपुर में सड़क जाम कर हंगामा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अग्निपथ भर्ती योजना का ऐलान, तीनों सेनाओं में की जाएगी युवाओं की भर्ती

Leave a Reply