देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी से इजाफा, 24 घंटें में सामने आये 12 हजार केस

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी से इजाफा, 24 घंटें में सामने आये 12 हजार केस

प्रेषित समय :10:26:31 AM / Thu, Jun 16th, 2022

दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 12,123 नए मामले मिले हैं. जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 58,215 पर पहुंच गई है. 

आंकड़ों के अनुसार बुधवार को कोविड-19 के 8,822 नए मामले सामने आए थे, यानी एक दिन में नये मामलों में साढ़े तीन हज़ार से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. एक दिन में करीब 40 प्रतिशत केस बढ़ें हैं. 109 दिनों बाद एक बार फिर से एक दिन में 10 हज़ार से ज्यादा मरीज मिले हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट अब 2.35 परसेंट पर पहुंच गई है. जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,024 नए मामले दजज़् किए जो पिछले दिन की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है. जबकि दो संक्रमितों की इस दौरान मौत हुई. स्वास्थ्य विभान ने कहा, राज्य में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 वेरिएंट संक्रमण के चार नए मामले भी सामने आए हैं.राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 2,956 मामले मिले थे और चार मरीज़ों की मौत दर्ज की गई थी.

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,375 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत रही. हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई. मृतकों की कुल तादाद 26,223 है.मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 1,118 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आया उछाल, 24 घंटों के दौरान सामने आए 8582 नए केस

देश में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 40 हजार के ऊपर पहुंची एक्टिव मामलों की संख्या

वक्री हो गए शनिदेव, फिर कोरोना का खतरा, सतर्क रहे

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की रफ्तार हुई तेज, 24 घंटे के दौरान 15 मरीजों की मौत

Leave a Reply