एमपी के इंदौर में अग्रिपथ का विरोध, ट्रेन को किया आग के हवाले, एबी रोड पर जाम, पुलिस ने चलाई लाठियां

एमपी के इंदौर में अग्निपथ का विरोध, ट्रेन को किया आग के हवाले, एबी रोड पर जाम, पुलिस ने चलाई लाठियां

प्रेषित समय :18:41:24 PM / Fri, Jun 17th, 2022

पलपल संवाददाता, इंदौर. केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का अब एमपी में भी जमकर विरोध शुरु हो गया है, आज इंदौर में सैकड़ों युवकों ने रेलवे स्टेशन पर हंगामा कर पथराव कर दिया, पथराव में एक एसआई स्वराज डाबी को गंभीर चोटें आई, वहीं आरपीएफ के जवानों को भी पथराव का सामना करना पड़ा, यहां तक कि एक ट्रेन को आग लगाने की कोशिश की गई, इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मुम्बई-आगरा हाइवे पर जाम लगाकर उपद्रव मचाया, जिसके चलते पुलिस ने लाठी चार्ज किया, अश्रुगैस के गोले छोड़े, जिससे अफरातफरी मच गई.

बताया गया है कि प्रदर्शनकारी एकत्र होकर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पहुंच गए और जाम लगा दिया, पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन को रोक दिया, जिसके चलते दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया, युवकों द्वारा किए जा रहे हंगामे को देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, लेकिन उपद्रवी  मानने को तैयार नहीं रहे, प्रदर्शन को देखते हुए लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को इटारसी में और महानगरी एक्सप्रेस को हरदा में रोककर रखा गया है. उपद्रवियों ने एक ट्रेन में आग लगा दी, लेकिन आग पर समय पर काबू पा लिया गया. इस दौरान पुलिस ने 20 से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है. इसी तरह इंदौर के समीप महू में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा था, पुलिस अधिकारियों ने कोचिंग संचालकों को सेना भर्ती के लिए जाने वाले छात्रों को महू भेजने पर रोक लगा दी है, जो छात्र रेलवे स्टेशन पहुंचे वे दूसरे जिलों व शहर से आए थे. इसके अलावा अंबाह के पोरसा चौराहा पर भी करीब 2 सौ से अधिक युवक एकत्र होकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे लेकिन पहले से पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा सम्हाल लिया था, जिसके चलते ज्यादा हंगामा नहीं हो सका.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी की पाँच नगर निगम सीटों के लिए भाजपा के महापौर प्रत्याशी तय, इंदौर-ग्वालियर में फंसा पेंच

इंदौर के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि, ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान

इंदौर की लुटेरी दुल्हन: पीरियड्स में हूं, कहकर नहीं मनाई सुहागरात, हुई फरार

महाराष्ट्र: नासिक में पुणे-इंदौर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, 4 दोस्तों की मौके पर मौत

इंदौर अग्निकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा: साजिश के तहत लगाई गई थी आग

Leave a Reply