जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गोलियों से छलनी मिला सब-इंस्पेक्टर का शव, अपहरण के बाद हत्या की आशंका

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गोलियों से छलनी मिला सब-इंस्पेक्टर का शव, अपहरण के बाद हत्या की आशंका

प्रेषित समय :09:21:25 AM / Sat, Jun 18th, 2022

पुलवामा. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में रहस्यमय परिस्थितियों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का गोलियों से छलनी शव मिलने से सनसनी फैल गई. मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार सब इंस्पेक्टर की पहचान फारुक अहमद के रूप में हुई है, जो आईआरपी में तैनात थे. वो मिनिस्ट्रीयल स्टाफ से थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार प्राथमिक जांच में पुलिस ने जानकारी दी है कि सब इंस्पेक्टर का पहले अपहरण किया गया और फिर खेत में जाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आईआरपी 23 बीएन में तैनात संबूरा सी (एम) के फारुक आह मीर का शव उनके घर के पास धान के खेतों में मिला था. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह कल शाम को अपने धान के खेतों में काम करने के लिए घर से निकले थे, जहां उन्हें आतंकवादियों ने पिस्टल से गोली मार दी. पुलिस उप निरीक्षक फारुक अहमद मीर निवासी संबूरा पंपोर का शव संबूरा में धान के खेतों में पड़ा मिला. सूत्रों का कहना है कि आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया और फिर उनकी हत्या कर दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर के डोडा एवं किस्तवाड़ में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बढ़ा तनाव, इंटरनेट सर्विस बंद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 पाकिस्तानी समेत लश्कर के 3 आतंकी

दो साल बाद जम्मू-कश्मीर से सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ हज यात्रियों का पहला जत्था

J&K - सरकार का फैसला, 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों को घाटी से बाहर ट्रांसफर किया

जम्मू-कश्मीर में फिर टार्गेट किलिंग: आतंकियों ने बडगाम में की बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply