एक साथ तीन इंजन पटरी से उतरे, शंटिंग के दौरान हुई यहां हुई दुर्घटना, जांच के आदेश

एक साथ तीन इंजन पटरी से उतरे, शंटिंग के दौरान हुई यहां हुई दुर्घटना, जांच के आदेश

प्रेषित समय :15:11:19 PM / Sun, Jun 19th, 2022

भिलाई. दुर्ग रेलवे स्टेशन के यार्ड क्षेत्र में अचानक एक साथ तीन रेल इंजन पटरी से उतर गए. यह दुर्घटना रविवार तड़के 3 बजे के करीब हुई. ट्रेन इंजन के शंटिंग के दौरान यह दुर्घटना हुई. घटनास्थल पर इंजन को पटरी पर लाने एवं अन्य मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है

रेलवे अफसरों के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन के यार्ड क्षेत्र में रात 3.00 बजे के करीब इंजन के शंटिंग का कार्य चल रहा था. छह इंजन को एक साथ शंटिंग किया जा रहा था. इस दौरान ही प्वाइंट के पास पहुंचते ही इंजन एक-एक कर पटरी से उतरते चले गए. ट्रेन ड्राइवर ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, परंतु तब तक देरी हो चुकी थी. इंजन की स्पीड कम होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया अन्यथा इंजन पलट सकते थे.

रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रारंभिक तौर पर यह दुर्घटना मानवीय भूल से हुई या कोई तकनीकी खामी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. रविवार की सुबह मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता सहित अन्य आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे. रेलवे का इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, ओएचई विभाग का अमला मरम्मत कार्य में लगा हुआ था. दोपहर 12.00 बजे तक इंजन को पटरी पर नहीं लाया जा सका था. इस दौरान बारिश की वजह से भी कुछ देर तक मरम्मत कार्य प्रभावित रहा. बताया जाता है कि दुर्घटना में रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन के तीन पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. दुर्घटना यार्ड क्षेत्र में होने की वजह से यात्री ट्रेनों अथवा मालगाड़ी के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एनपीएस, रेलवे के निजीकरण, पोस्ट सरेंडरीकरण के खिलाफ एआईआरएफ की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में गरजे मुकेश गालव, देखें वीडियो

भारतीय रेलवे नवाचार नीति-रेलवे के लिए स्टार्टअप का रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया शुभारंभ

कानपुर में कलयुगी मां ने रेलवे स्टेशन पर रेता अपने 1 साल के बच्चे का गला

रेलवे की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक और ट्रेन 10 जून से शुरु होगी, रीवा से राजकोट के लिए रवाना होगी

रेलवे ने नई लगेज पॉलिसी को बताया अफवाह: ट्रेन में सामान ले जाने पर नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

Leave a Reply